उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुरः नुमाइश ग्राउंड में महिला का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - महिला की चेहरा कुचल हत्या

यूपी के रामपुर में एक महिला का शव मिलने से पनवाड़ीया इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि महिला का चेहरा कुचला गया है, ताकि उसकी पहचान छुपाई जा सके.

etv bharat
महिला का मिला शव.

By

Published : Feb 7, 2020, 7:42 AM IST

रामपुरःकोतवाली सिविल लाइंस के पनवाड़ीया के पास नुमाइश ग्राउंड में एक महिला का शव मिलने से सनसनी मच गई. पुलिस ने बताया कि महिला के चेहरे को बुरी तरह से कुचला गया है. इससे उसकी पहचान छिपाने की कोशिश की गई है. खबर लिखे जाने तक महिला की कोई भी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पनवाड़ीया इलाके में मिला महिला का शव.

पनवाड़ीया के पास नुमाइश ग्राउंड में मिले महिला के शव से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना की जानकारी होने पर मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई.

इसे भी पढ़ें- रामपुर: पति, पत्नी और तीन महीने के बच्चे के सिर पर लगी गोली, मौत

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया सिविल लाइंस के पनवाड़ीया पर नुमाइश ग्राउंड के रास्ते पर एक महिला का शव मिला. जिसकी उम्र करीब 25 से 30 साल है. महिला का चेहरा कुचला हुआ था. उसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details