रामपुरःकोतवाली सिविल लाइंस के पनवाड़ीया के पास नुमाइश ग्राउंड में एक महिला का शव मिलने से सनसनी मच गई. पुलिस ने बताया कि महिला के चेहरे को बुरी तरह से कुचला गया है. इससे उसकी पहचान छिपाने की कोशिश की गई है. खबर लिखे जाने तक महिला की कोई भी शिनाख्त नहीं हो पाई है.
पनवाड़ीया के पास नुमाइश ग्राउंड में मिले महिला के शव से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना की जानकारी होने पर मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई.