उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: महिला ने लगाया सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप - सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप

यूपी के रामपुर जिले में एक महिला ने थाना पटवाई के एक सिपाही पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

महिला ने लगाया सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप
महिला ने लगाया सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप

By

Published : Oct 15, 2020, 1:36 AM IST

रामपुर: थाना पटवाई के एक सिपाही पर महिला ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इंसाफ के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है. इस मामले का पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया है. वहीं आरोपी सिपाही के खिलाफ थाना पटवाई में एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. पीड़िता के मुताबिक, सिपाही ने उसके साथ तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया और उसके बाद उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल करने लगा.

जानकारी देते एएसपी

पीड़िता ने बताया कि सिपाही ने कहा कि अगर तूने इसके बारे में किसी को बताया तो मैं तेरे पति को झूठे मुकदमे में फंसा दूंगा. पीड़िता ने पूरी घटना अपने पति को बताई, जिसके बाद उसके पति ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया थाना पटवाई के एक आरक्षी पर एक महिला के पति ने आरोप लगाया है. आरक्षी ने उसकी पत्नी के साथ जबरदस्ती अवैध संबंध बनाएं तथा उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई. आरोपी ने उसको धमकी भी दी. प्राप्त सूचना के आधार पर थाना पटवाई पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. अभियोग आईपीसी की धारा 376 2 (क) 452 आईसीसी और 506 आईपीसी में दर्ज हुआ है. विवेचना से जो तथ्य सामने आएंगे, उन तथ्यों के आधार पर आरक्षी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई पूरी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details