रामपुर :समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां सत्ता परिवर्तन के बाद से ही विरोधियों के निशाने पर हैं. आजम और उनका परिवार 100 से अधिक मुकदमों का बोझ उठा रहा है. इस बीच शुक्रवार काे किसी ने उनके घर पर जादू-टोने वाली पोटली फेंक दी. यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो चुकी है. आजम खान की पत्नी डॉ. तजीन फातिमा ने इसे साजिश करार दिया है. उन्होंने मामले की जांच कराने की मांग की है.
डॉ तजीन फातिमा ने पुलिस अधीक्षक रामपुर को पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की है. सवाल उठाया कि जब आवास पर 24 घंटे Y श्रेणी की सुरक्षा तैनात है तो यह घटना कैसे हुई. उन्होंने कहा कि बेशुमार झूठे मुकदमे लगाकर रामपुर को बर्बाद करने वाला 'प्रशासन' किसी हद तक भी जा सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार की सुबह जब मैं अपना गेट खोलने के लिए गई तो देखा कि गेट के अंदर कुछ सामान पड़ा है. यह पोटली बाहर से घर के अंदर फेंकी गई, जबकि हमें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, गेट पर पुलिस तैनात है. इसके बावजूद कोई बाहर से सामग्री फेंकेगा तो जाहिर है कि पुलिस की मिलीभगत रही होगी.