रामपुर: पूरे देश में लॉकडाउन के चलते औद्योगिक स्तर पर काफी नुकसान हुआ है, जिसके मद्देनजर योगी सरकार ने औद्योगिक और राजस्व हित में आसवनी संचालित किए जाने की अनुमति दे दी है. सरकार ने उत्पादन के लिए विभिन्न शर्ते रखी हैं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को सुनिश्चित किया जाना भी एक अहम हिस्सा है.
उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने उत्तर प्रदेश के समस्त मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त लखनऊ व प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को आसवनियों में उत्पादन प्रारंभ कराए जाने के बारे में निर्देशित किया है.
इस संबंध में आबकारी अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार अभी शराब की दुकानों को खोलने के संबंध में किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है. न ही दुकानें अभी खोली जानी है. निर्णय लिए जाने के बाद ही दुकानें खोली जाएंगी. इसके पहले सारी तैयारियां करने के निर्देश दे दिए गए हैं ताकि एकदम से कोई भगदड़ की स्थिति न हो. ऐसे में जब आदेश भारत सरकार से प्राप्त होगा तो बॉटलिंग हो सके.
फैक्ट्रियों में बन रहे हैं सैनिटाइजर
रामपुर में शराब बनाने की फैक्ट्रियां सैनिटाइजर भी बना रही हैं तो उसके लिए आवश्यक चीजे जैसे गत्ते, शीशियां, ढ़क्कन और अल्कोहल इन सबकी पहले से व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. यह सारी व्यवस्थाएं पूरी करके रखी जाएंगी ताकि जरूरत के हिसाब से सप्लाई की जा सकें, क्योंकि लॉकडाउन हटने के बाद दुकानों पर भीड़ बढ़ने की संभावनाएं रहेंगी.
सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर
इस संबंध में भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्य किया जाएगा, जिसमें उत्पादन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ख्याल रखा जाएगा. रामपुर में शराब की एकमात्र बड़ी आसवनी है. ये पूरे देश में 25-30 प्रतिशत की सप्लाई करती है.