उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: तेंदुए के शावक मिलने की फैली अफवाह, निकले जंगली बिल्ली के बच्चे - रामपुर की ताजा खबर

यूपी के रामपुर में तेंदुए के बच्चे मिलने की अफवाह के बीच जंगली बिल्ली के तीन बच्चों को पकड़ा गया है. जिन्हें फिटनेस चेकअप के बाद लखनऊ या कानपुर जोन ट्रांसपोर्ट कर दिया जाएगा.

wild cat children
जंगली बिल्ली के बच्चे

By

Published : Apr 14, 2020, 6:33 AM IST

रामपुर: जिले के एक गांव में तेंदुए के शावक मिलने की अफवाह से हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने खोजबीन की. पता चला कि जंगल में मिले बच्चे तेंदुए के नहीं बल्कि जंगली बिल्ली के हैं.

जिला वन अधिकारी एके कश्यप ने बताया कि जंगली कैट के तीन बच्चे मिले हैं. जो काफी छोटे हैं और लगभग 6 इंच की लंबाई है. इन्हें अभी चेकअप के लिए रखा गया है. चेकअप के बाद लखनऊ या कानपुर जोन ट्रांसपोर्ट कर दिया जाएगा.

बता दें कि बीते दिनों रामपुर में तेंदुए के आने के कई सबूत विभाग को मिले थे. इसके बाद वन के अधिकारियों ने उसकी तलाश भी की थी, लेकिन कुछ हाथ नहीं आया था. अब जंगली कैट के बच्चों के मिलने पर गांव में यह अफवाह फैल गई कि गांव में तेंदुए के बच्चे मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details