उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: दहेज के खातिर पत्नी को घर से निकाला, दिया तीन तलाक

रामपुर जिले में दहेज के लालची पति और ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. साथ ही पति ने विवाहिता को तीन तलाक दे दिया. मामले में पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

रामपुर समाचार
रामपुर समाचार

By

Published : Jul 27, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 3:31 PM IST

रामपुर:जिले में दहेज लोभी पति द्वारा पत्नी को दहेज के खातिर मारपीट कर घर से निकाले जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता अपने पति व ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का मामला दर्ज कराने थाने पहुंची, जहां उसकी सुनवाई नहीं हुई. हालांकि बाद में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसके पति व ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जानकारी देती पीड़िता.

महिलाओं के प्रति भले ही सरकार ने काफी कठोर कानून बनाए हैं, लेकिन इतने कठोर कानून होने के बावजूद भी महिलाओं का उत्पीड़न बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. दहेज के लालची लोगों की समाज में आज भी कमी नहीं है, जो शादी को पति-पत्नी का रिश्ता कम व्यापार ज्यादा समझते हैं. शादी के नाम पर वे अपनी जरूरत की चीजों की डिमांड लड़की के घरवालों से करते हैं और वे जब उनकी डिमांड पूरी नहीं करते हैं तो उनकी बेटी को तलाक देकर छोड़ दिया जाता है.

ताजा मामला जनपद रामपुर के मोहल्ला पीर की पैंठ का है. मोहल्ले के निवासी गुलाम रसूल ने अपनी बेटी नौशीन जहां का विवाह राबिल अली से किया था. शुरू में कुछ दिन सब कुछ ठीक रहा, लेकिन कुछ दिन बाद ही पति ने अपनी पत्नी से 10 लाख रुपये और क्रेटा कार की डिमांड कर दी, जो लड़की के घरवाले पूरा नहीं कर पाए. इसी को लेकर राबिल अली ने अपने घर वालों के साथ मिलकर अपनी पत्नी नौशीन जहां को मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसके घर पर जाकर तीन तलाक दे दिया.

मामले को लेकर पीड़िता नौशीन जहां ने बताया कि उसकी शादी 4 मार्च 2021 को राबिल अली के साथ हुई थी. शादी में ही ससुराल वालों ने बहुत सारी डिमांड रखी थी, जिसको देखते हुए उसके परिजनों ने अपनी हैसियत से ज्यादा सामान दिया था. नौशीन जहां ने बताया कि शादी के 20 से 25 दिन बाद ही ससुराल वालों ने 10 लाख रुपये और एक क्रेटा कार की मांग की. इस पर उसके परिजनों ने 3 लाख रुपये दिये भी, जबकि 7 लाख रुपये रह गए थे.

इसे भी पढ़ें:-अयोध्या: सड़क हादसे में 16 घायल, 2 की हालत गंभीर

पीड़िता नौशीन जहां ने बताया कि उसके पति ने उससे कहा कि वह काम नहीं करेगा. तुम्हें ही काम करना है और घर चलाना है. आए दिन उसका पति उससे लड़ाई-झगड़ा करता रहता था. एक दिन उसके पति, सास और ननद ने उसके मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. नौशीन ने बताया कि जब उसने इसकी शिकायत थाने में की तो उसके पति, सास व ननद मायके में आए और उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया. जब उसने शिकायत वापस लेने से मना किया तो पति ने घर पर ही सास और ननद के कहने पर उसे तीन तलाक दे दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी.

Last Updated : Jul 27, 2021, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details