रामपुर:जिले में दहेज लोभी पति द्वारा पत्नी को दहेज के खातिर मारपीट कर घर से निकाले जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता अपने पति व ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का मामला दर्ज कराने थाने पहुंची, जहां उसकी सुनवाई नहीं हुई. हालांकि बाद में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसके पति व ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
महिलाओं के प्रति भले ही सरकार ने काफी कठोर कानून बनाए हैं, लेकिन इतने कठोर कानून होने के बावजूद भी महिलाओं का उत्पीड़न बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. दहेज के लालची लोगों की समाज में आज भी कमी नहीं है, जो शादी को पति-पत्नी का रिश्ता कम व्यापार ज्यादा समझते हैं. शादी के नाम पर वे अपनी जरूरत की चीजों की डिमांड लड़की के घरवालों से करते हैं और वे जब उनकी डिमांड पूरी नहीं करते हैं तो उनकी बेटी को तलाक देकर छोड़ दिया जाता है.
ताजा मामला जनपद रामपुर के मोहल्ला पीर की पैंठ का है. मोहल्ले के निवासी गुलाम रसूल ने अपनी बेटी नौशीन जहां का विवाह राबिल अली से किया था. शुरू में कुछ दिन सब कुछ ठीक रहा, लेकिन कुछ दिन बाद ही पति ने अपनी पत्नी से 10 लाख रुपये और क्रेटा कार की डिमांड कर दी, जो लड़की के घरवाले पूरा नहीं कर पाए. इसी को लेकर राबिल अली ने अपने घर वालों के साथ मिलकर अपनी पत्नी नौशीन जहां को मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसके घर पर जाकर तीन तलाक दे दिया.