उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया खुलासा - रामपुर में हत्या

यूपी के रामपुर में पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
सीओ अशोक कुमार पांडे.

By

Published : Feb 14, 2020, 7:36 PM IST

रामपुर: कोतवाली मिलक में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. दोनों ने इस हत्या को हादसे की शक्ल देने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

मामले की जानकारी देते सीओ अशोक कुमार पांडे.

जाने पूरा मामला

  • मामला रामपुर जिले के कोतवाली मिलक का है.
  • यहां पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी.
  • बीती एक फरवरी को पति का शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला.
  • मृतक के पिता ने अपनी युवक की पत्नी और साढू पर हत्या का आरोप लगाया था.
  • पुलिस की जांच में मृतक की पत्नी और साडू के बीच अवैध संबंध की बात सामने आई.
  • पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
  • पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

यह भी पढ़ें-संदिग्ध अवस्था में मिला नवयुवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या को अंजाम दिया था. दोनों ने इसे हादसे की शक्ल देने के लिए शव को रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया था. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
- अशोक कुमार पांडे, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details