उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी ने मांगी पति के लिए उम्रकैद की सजा, जानें क्यों... - रामपुर समाचार

यूपी के रामपुर में पति द्वारा हैवानियत करने पर पत्नी ने उसे उम्र कैद की सजा देने की मांग की है. बता दें कि चरित्र पर शक होने पर पति ने अपनी पत्नी का गुप्तांग तार से सिल दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

रामपुर.
रामपुर.

By

Published : Mar 23, 2021, 7:06 PM IST

रामपुरः आपने पत्नी द्वारा पति की लंबी आयु की दुआ मांगते तो सुना होगा, लेकिन जिले में एक महिला ने अपने पति की उम्र कैद की सजा की मांग की है. बता दें कि मिलकपुर थाना क्षेत्र में रविवार को पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने की वजह से उसके गुप्तांग को तार से सिल दिया था. पत्नी की हालत गंभीर हुई तो आसपास के लोगों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद मंगलवार को महिला को जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अस्पताल से अपने पिता के घर पहुंची पीड़िता ने पति के लिए कठोर से कठोर सजा की मांग की है.

रामपुर.

कठोर से कठोर सजा मिले
पीड़ित महिला ने कहा कि उसके पति का हुक्का पानी बंद हो और उसको ऐसी सजा मिले जिससे कोई दोबारा ऐसी करतूत न कर सके. पीड़िता ने कहा कि शादी के बाद से ही उसका पति उस पर शक करता था. पीड़िता ने कहा कि अमानवीय व्यवहार करने वाले पति को किसी भी सूरत में माफ नहीं करेगी. वह अपने पति को सख्त से सख्त सजा दिलाना चाहती है. उसके पति का सामाजिक बहिष्कार के साथ उम्रकैद की सजा मिलनी चाहिए. महिला ने कहा कि शादी के बाद से उसके पति ने उसे किसी से बात नहीं करने दिया और न ही किसी के पास बैठने नहीं दिया. लगातार दो साल से प्रताड़ित कर रहा था. पीड़िता ने कहा कि जिस तरह उसने मेरा जीवन बर्बाद किया है, उसी तरह उसकी भी जिंदगी आबाद न रहे.

यह भी पढ़ें-शक में पति बना हैवान, तार से सिला पत्नी का गुप्तांग

घर में बंद करके रखता था पति
अस्पताल से अपने पिता के घर पहुंची पीड़िता ने बताया कि वह दो साल से ऐसी हरकत कर रहा है, मैंने काफी बर्दाशत किया और हाथ-पैर भी जोड़े, लेकिन वह नहीं सुधरा. उसने हरियाणा में भी पति के खिलाफ शिकायत दी थी. इसके बाद भी अपनी हरकत से बाज नहीं आया और मुझे कमरे में बंद करके ताला लगा देता था. पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी को 2 साल हो गए हैं. शादी के दो-तीन महीने तक ही उसके पति बर्ताव ठीक रहा. इसके बाद से ही वह चरित्र पर शक करते हुए तरह-तरह की यातनाएं देता रहा है. मुझसे मेरा पति कहता था कि तेरे साथ ऐसा करूंगा ना किसी ने सुना होगा न किसी ने देखा होगा. तू जिएगी लेकिन मुझे देख-देख कर रोएगी. बता दें कि महिला की तहरीर पर उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details