रामपुरः आपने पत्नी द्वारा पति की लंबी आयु की दुआ मांगते तो सुना होगा, लेकिन जिले में एक महिला ने अपने पति की उम्र कैद की सजा की मांग की है. बता दें कि मिलकपुर थाना क्षेत्र में रविवार को पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने की वजह से उसके गुप्तांग को तार से सिल दिया था. पत्नी की हालत गंभीर हुई तो आसपास के लोगों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद मंगलवार को महिला को जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अस्पताल से अपने पिता के घर पहुंची पीड़िता ने पति के लिए कठोर से कठोर सजा की मांग की है.
कठोर से कठोर सजा मिले
पीड़ित महिला ने कहा कि उसके पति का हुक्का पानी बंद हो और उसको ऐसी सजा मिले जिससे कोई दोबारा ऐसी करतूत न कर सके. पीड़िता ने कहा कि शादी के बाद से ही उसका पति उस पर शक करता था. पीड़िता ने कहा कि अमानवीय व्यवहार करने वाले पति को किसी भी सूरत में माफ नहीं करेगी. वह अपने पति को सख्त से सख्त सजा दिलाना चाहती है. उसके पति का सामाजिक बहिष्कार के साथ उम्रकैद की सजा मिलनी चाहिए. महिला ने कहा कि शादी के बाद से उसके पति ने उसे किसी से बात नहीं करने दिया और न ही किसी के पास बैठने नहीं दिया. लगातार दो साल से प्रताड़ित कर रहा था. पीड़िता ने कहा कि जिस तरह उसने मेरा जीवन बर्बाद किया है, उसी तरह उसकी भी जिंदगी आबाद न रहे.