रामपुरः T20 world cup में बीती 24 अक्टूबर को पाकिस्तान (pakistan) की भारत (india) के खिलाफ जीत से उत्साहित रामपुर की महिला ने फोन पर पाकिस्तान के समर्थन में स्टेट्स लगा लिया. इससे नाराज पति ने स्टेट्स के स्क्रीनशॉट को एसपी को दिखाकर शिकायत दर्ज कराई. एसपी के आदेश पर पति की तहरीर पर थाना गंज में पुलिस ने पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
गौरतलब है कि बीती 24 अक्टूबर को भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इससे उत्साहित रामगंज के ईशान मियां की पत्नी राबिया ने मोबाइल पर पाकिस्तान के समर्थन में स्टेट्स लगा लिया. ईशान मियां के मुताबिक इसे देखकर उन्हें काफी बुरा लगा. एक हिन्दुस्तानी के लिए इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है. इसके बाद ईशान मियां ने पत्नी राबिया शम्सी के खिलाफ थाना गंज में तहरीर दे दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
ईशान मियां ने कहा कि उस दिन वह दिल्ली में थे. फैक्ट्री में वह और सभी दोस्त मैच देख रहे थे. भारत की हार के बाद माहौल गमगीन हो गया था. सभी लोग उदास थे, तभी व्हाट्सएप पर पत्नी राबिया ने स्टेट्स अपडेट किया. उसमें उन्होंने हमारे देश भारत को लेकर काफी अपमानजनक टिप्पणी की और पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाया.