रामपुर: एसीजीएम फर्स्ट की अदालत ने 11 सितंबर 2019 को पेश होने के लिए आजम खान के नाम जमानती वारंट जारी किया है. एसीजीएम फर्स्ट रामपुर के न्यायालय ने 2010 में थाना स्वार में धारा 171 G के अंतर्गत दर्ज हुए मामले में अदालत ने आजम खां के नाम जमानती वारंट जारी किया है. इसमें 11 सितंबर 2019 को आजम खां को अदालत में उपस्थित होने की तारीख तय की गई है.
आजम खां को कोर्ट में पेश होने के लिए जारी किया गया जमानती वारंट - रामपुर अदालत
यूपी के रामपुर के एसीजीएम फर्स्ट की अदालत ने 11 सितंबर 2019 को आजम खां को कोर्ट में पेश होने के लिए जमानती वारंट जारी किया है. पुलिस ने इस नोटिस को आजम खान के घर पर चिपकाया है.
आजम खां.
पढ़ें:- रामपुर: आजम खां की 5 मामलों में जमानत याचिका खारिज
सपा सांसद आजम खां के खिलाफ तीन मामलों में जमानती वारंट जारी किए गए हैं और एक नोटिस जारी किया गया है. इनमें एक जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला है. एसपी ने बताया कि जमानती वारंट तामील करा दिया गया है. नोटिस आजम खां के मकान पर चस्पा कर दिया है.
Last Updated : Sep 6, 2019, 3:11 PM IST