रामपुरःजिले में कल यानी 15 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान होना है. जिले के आंकड़ों की अगर बात करें तो यहां कुल मतदाता 1, 37,667 हैं. वहीं इस पंचायत चुनाव में रामपुर में ग्राम प्रधान के 680 पद हैं. इसकी दावेदारी के लिए 5873 लोगों ने नामांकन किया है. वहीं, जिला पंचायत सदस्य के 34 वार्ड हैं. इसमें 543 लोगों ने नामांकन किया है. बीडीसी मेंबर की बात करें तो कुल जनपद रामपुर में 859 बीडीसी मेंबर हैं. इसमें 4079 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. ग्राम पंचायत सदस्य की तो जनपद रामपुर में 8504 ग्राम पंचायत सदस्य हैं. जिसमें 9243 लोगों ने नामांकन किया है.
प्रमुख नामी उम्मीदवार
अब बात करते हैं रामपुर में प्रमुख नामी उम्मीदवारों की. इस चुनाव में कई दिग्गजों की इज्जत दांव पर लगी हुई है. उत्तर प्रदेश के जल संचय राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख के भाई कुलवंत सिंह ओलख जो बिलासपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे हैं. वे इस बार चुनाव के मैदान में उतरे हैं और बीडीसी का चुनाव लड़ रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर हाफिज अब्दुल सलाम जो दो बार जिला पंचायत के अध्यक्ष रह चुके हैं, एक बार वे और एक बार उनकी पत्नी जाहिद सलाम जिला पंचायत के अध्यक्ष रहे हैं. इस बार अब्दुल सलाम, उनकी पत्नी, उनकी बेटी और कई प्रत्याशी हैं जो अब्दुल सलाम से संबंधित हैं और जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं.
अब बात करें समाजवादी पार्टी की तो, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष उज्जवल सिंह दीदार साबी की पत्नी जो निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख बिलासपुर हैं, वे इस चुनाव के मैदान में उतरी हैं. वह बीडीसी का चुनाव लड़ रही हैं.
ग्राम प्रधान के 680 पद के लिए 5873 प्रत्याशियों में मुकाबला - रामपुर में राजनीति
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में 15 अप्रैल को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है. इस बार तमाम पदों के लिए रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है.
रामपुर
इसे भी पढ़ेंः कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में पूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में उच्च न्यायालय
रामपुर के प्रमुख मुद्दे...
बात करें जनपद रामपुर के प्रमुख मुद्दों की. यहां अहम मुद्दा है विकास की रामपुर में कई मंत्रियों के होने के बावजूद भी रामपुर विकास से अछूता है. सभी प्रत्याशी विकास के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और जनता को विकास के नाम पर वोट की अपील कर रहे हैं.