उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video: रामपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर का युवतियों से अभद्रता का वीडियो Viral - वायरल वीडियो

रामपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर का युवतियों से अभद्रता का वीडियो वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Aug 4, 2023, 8:32 PM IST

Updated : Aug 4, 2023, 8:42 PM IST

रामपुरः रामपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर का युवतियों से अभद्रता का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें डॉक्टर की युवतियों से तीखी नोंकझोंक हो रही है. इस वायरल वीडियो को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

सोशल मीडिया पर रामपुर जिला अस्पताल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक डॉक्टर की युवतियों से तीखी बहस हो रही है. डॉक्टर का नाम पंकज गोस्वामी बताया जा रहा है. वीडियो में युवतियां डॉक्टर पर आरोप लगा रहीं हैं इस पर डॉक्टर तल्ख लहजे में जवाब दे रहे हैं. वीडियो में युवतियां वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने की बात कह रही है इस पर भी डॉक्टर के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया और वह इसे लेकर तीखा जवाब दे रहे हैं.

इस वीडियो को मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी सिंह ने संज्ञान में लिया है. उनका कहना है कि दो युवतियों का मामला है. डॉक्टर पंकज गोस्वामी के इस वीडियो को देखा है. युवतियां मेडिकल सर्टिफिकेट की आई टेस्टिंग के लिए गई थी. वीडियो की जांच कराई जा रही है. सीएमएस को पत्र जारी कर तत्काल जांच कराकर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं. जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डॉक्टर के व्यवहार को लेकर उन्होंने कहा कि डॉक्टर का व्यवहार हमेशा मथुर होना चाहिए. यही सरकार की भी प्राथमिकता है. इस तरह का असभ्य व्यवहार कतई नहीं स्वीकार किया जाएगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी की जाएगी.


ये भी पढ़ेंः 32 पन्ने की डायरी में दर्ज हैं ज्योति मौर्य के राज! 33 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप की जांच का आगाज

ये भी पढ़ेंः सीमा हैदर को बोर्डर पर न रोक पाने वाले SSB के दो जवान सस्पेंड, जांच में लापरवाही आई सामने

Last Updated : Aug 4, 2023, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details