रामपुर: जिले में संविदा पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी को हटाने का आदेश डीएम ने जारी किया है. क्वारंटाइन किए गए स्वास्थ्य कर्मी ने एक वीडियो बनाकर वायरल किया था. जिसमें उसने जिला प्रशासन पर कई सवाल खड़े किए थे.
यह है पूरा मामला
रामपुर: जिले में संविदा पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी को हटाने का आदेश डीएम ने जारी किया है. क्वारंटाइन किए गए स्वास्थ्य कर्मी ने एक वीडियो बनाकर वायरल किया था. जिसमें उसने जिला प्रशासन पर कई सवाल खड़े किए थे.
यह है पूरा मामला
आरिश संविदा पर जिला अस्पताल ने वार्ड बॉय के पद पर तैनात है और जिला अस्पताल नें कोरोना मरीजों देखभाल करता था. इसे 14 दिन के लिए जैहर विश्वविद्यालय में क्वारंटाइन किया गया है. वहीं से इसने एक वीडियो बनाकर वायरल किया, जिसमें जिला प्रशासन पर सुविधा नहीं देने सहित कई आरोप लगाया है.
वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को उसकी संविदा समाप्त करने का निर्देश जारी किया, जिसके बाद सीएमएस ने संविदा समाप्त करने का आदेश जारी किया है. वहीं डीएम आंजनेय कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो में उसके गलत तथ्य दिए गए हैं, और उसके द्वारा कुछ चीजों को गलत तरीके से प्रसारित किया गया है. इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.