उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: बच्चा चोरी के शक में युवक को ग्रामीणों ने पीटा - बच्चा चोरी

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक युवक की बच्चा चोरी करने के शक में ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. इस दौरान उसके तीन साथी भाग निकले.

बच्चा चोरी के शक में युवक को ग्रामीणों ने पीटा

By

Published : Aug 26, 2019, 2:13 PM IST

रामपुर:जिलेकी तहसील शाहबाद में बच्चा चोरी के शक में एक युवक को ग्रामीणों ने बुरी तरह पीट दिया. इस दौरान उसके तीन साथी भाग निकले. हंगामे के बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और पुलिस युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया.

घटना की जानकारी देते एसपी

बच्चा चोरी के शक में युवक की पिटाई-

  • रामपुर की तहसील शाहबाद के ग्राम मधुपुर की घटना.
  • घर के बाहर कुछ बच्चे खेल रहे थे, इसी बीच वहां चार युवक आए और बच्चों को बिस्किट खिलाने का लालच दिया.
  • यह देख ग्रामीणों ने उन्हें बच्चा चोर समझकर घेर लिया और उन युवकों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी.
  • इस बीच उनके तीन साथी बाइक छोड़ कर जंगल की ओर भाग निकले.
  • पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा .

ये भी पढ़ें:- अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री घुरा राम

पकड़ा गया युवक खुद को भीतरगांव का कुंवर पाल बता रहा है. इसके बारे में पड़ताल की जा रही है. उसके पास से एक चाकू मिला है, जिस पर उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है और गांव के लोगों ने जो हंगामा किया था इस मामले पर पुलिस ने 17 नामजद और 100 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.
-सुरजीत सिंह, एसएसआई

एक सूचना दी गई कि बच्चा चोर के संबंध में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जिस युवक पर बच्चा चोरी का आरोप था उसके पास से एक चाकू पुलिस ने बरामद किया. बच्चा चोर वाली कोई ऐसी बात नहीं थी और युवक को अपने कब्जे में पुलिस ने ले लिया है. वहां के कुछ ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया था. इस संबंध में उन लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है और इसमें विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-अजयपाल, शर्मा एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details