उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तबेले में बिजली चोरी कर रही थीं महिला कांग्रेस नेता, विजिलेंस ने डाली रेड

रामपुर में कांग्रेस की महिला शहर अध्यक्ष डॉ. शहनाज रहमान के घर पर बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने छापेमारी की. बिजली विभाग की छापामार कार्रवाई में काफी बड़ी बिजली चोरी पकड़ी गई. कांग्रेस नेता के एक मकान में भैसों का तबेला था, जिसमें काफी भैंसें और आइसक्रीम के डी फ्रीज थे, जो बिजली चोरी से चल रहे थे. इसके अलावा कई बैटरी के इनवर्टर भी बरामद हुए हैं.

vigilance team raid of congress leader home
vigilance team raid of congress leader home

By

Published : Oct 14, 2020, 11:48 AM IST

रामपुर:जिले में महिला कांग्रेस नेता डॉ. शहनाज रहमान के घर पर विजिलेंस ने छापेमारी की है. बिजली विभाग के मुताबिक, कम से कम 10 से 12 किलोवाट बिजली चोरी का यह मामला है. कुछ महीने पहले बिजली विभाग ने उनके मकान पर छापामार कार्रवाई की थी, जिसमें बिजली चोरी पकड़ी गई थी और उन पर एफआईआर दर्ज की गई थी. अब दोबारा फिर विभाग ने छापामार कार्रवाई की तो उसमें बिजली चोरी पकड़ी गई. इस कार्रवाई को कांग्रेस नेता शहनाज रहमान ने निराधार बताते हुए कहा कि उन्होंने यह जगह 3 साल पहले रेंट पर दी थी, जिसका एग्रीमेंट उनके पास मौजूद है और इस बिजली चोरी से उनका कोई लेना-देना नहीं है. रहा सवाल पहले बिजली चोरी की एफआईआर का तो वे मेरे नाम दर्ज नहीं हैं. वह सुखदेव के नाम से दर्ज की गई थी.

कांग्रेस नेता डॉ. शहनाज रहमान के घर छापेमारी में पकड़ी गई बिजली चोरी.
मोहल्ला इलाहीबाग के बराबर रहमान कॉलोनी में कांग्रेस की शहर अध्यक्ष डॉ. शहनाज रहमान का आवास है. उनके आवास से कुछ मीटर की दूरी पर उनका एक और मकान है, जहां पर बुधवार को बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने छापामार कार्रवाई की. शहनाज रहमान के उस मकान में चोरी से बिजली जल रही थी और उससे कई डी फ्रिज चल रहे थे. साथ ही उसी मकान में एक भैंसों का तबेला भी था, जिसमें लगभग 20 भैंसें थीं. यह चोरी स्ट्रीट लाइट के तार से डायरेक्ट तार डालकर की जा रही थी. बहरहाल बिजली विभाग ने शहनाज रहमान के घर से कई बैटरी, इनवर्टर, हीटर और कई मीटर तार जब्त किए हैं.

कांग्रेस शहर अध्यक्ष डॉ. शहनाज रहमान के खाली प्लॉट में विद्युत चोरी पकड़ी गई है. 3 जुलाई 2020 को भी इनके यहां विद्युत चोरी पकड़ी गई थी. तब इन्होंने लॉकडाउन का बहाना किया था कि हमने कोई चोरी नहीं की है. इन्होंने उसका भी असेसमेंट अभी तक नहीं जमा किया है. दोबारा चोरी करने की सूचना मिलने पर विजिलेंस टीम ने उनके यहां छापामार कार्रवाई की तो दोबारा बिजली चोरी पकड़ी गई. कई डी फ्रिज, हीटर लाइट और एक पानी की मोटर पकड़ी गई. उस परिसर में लगभग 20 भैंसे भी पल रही थीं, जिनको नहलाने के लिए यह मोटर लगाई गई थी. उनके खिलाफ पुरानी एफआईआर खोलते हुए 135 के खिलाफ दोबारा कार्रवाई की जाएगी. दोबारा एफआईआर होने का मकसद यह है कि इनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.

भीष्म कुमार तोमर, अधिशासी अभियंता

यह मेरे जमात की जमीन है और 3 साल पहले मैंने उसको रेंट पर दिया था. मुझसे रेंट यह कह कर लिया गया कि हम इस पर सिर्फ डेयरी चलाएंगे. मैंने उनसे कहा कि मेरी जगह पर बिजली का कनेक्शन नहीं है, तो उन्होंने कहा कि हमारा कोई काम बिजली का नहीं है. हम मोमबत्ती जलाकर काम चला लेंगे. उसमें यह मेरे खिलाफ एफआईआर नहीं करा सकते, क्योंकि डेयरी का एग्रीमेंट मेरे पास मौजूद है, जिन लोगों से मैंने एग्रीमेंट कराया था वह लोग मौजूद हैं.

डॉ. शहनाज रहमान, कांग्रेस शहर अध्यक्ष, रामपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details