रामपुर:जिले में महिला कांग्रेस नेता डॉ. शहनाज रहमान के घर पर विजिलेंस ने छापेमारी की है. बिजली विभाग के मुताबिक, कम से कम 10 से 12 किलोवाट बिजली चोरी का यह मामला है. कुछ महीने पहले बिजली विभाग ने उनके मकान पर छापामार कार्रवाई की थी, जिसमें बिजली चोरी पकड़ी गई थी और उन पर एफआईआर दर्ज की गई थी. अब दोबारा फिर विभाग ने छापामार कार्रवाई की तो उसमें बिजली चोरी पकड़ी गई. इस कार्रवाई को कांग्रेस नेता शहनाज रहमान ने निराधार बताते हुए कहा कि उन्होंने यह जगह 3 साल पहले रेंट पर दी थी, जिसका एग्रीमेंट उनके पास मौजूद है और इस बिजली चोरी से उनका कोई लेना-देना नहीं है. रहा सवाल पहले बिजली चोरी की एफआईआर का तो वे मेरे नाम दर्ज नहीं हैं. वह सुखदेव के नाम से दर्ज की गई थी.
कांग्रेस शहर अध्यक्ष डॉ. शहनाज रहमान के खाली प्लॉट में विद्युत चोरी पकड़ी गई है. 3 जुलाई 2020 को भी इनके यहां विद्युत चोरी पकड़ी गई थी. तब इन्होंने लॉकडाउन का बहाना किया था कि हमने कोई चोरी नहीं की है. इन्होंने उसका भी असेसमेंट अभी तक नहीं जमा किया है. दोबारा चोरी करने की सूचना मिलने पर विजिलेंस टीम ने उनके यहां छापामार कार्रवाई की तो दोबारा बिजली चोरी पकड़ी गई. कई डी फ्रिज, हीटर लाइट और एक पानी की मोटर पकड़ी गई. उस परिसर में लगभग 20 भैंसे भी पल रही थीं, जिनको नहलाने के लिए यह मोटर लगाई गई थी. उनके खिलाफ पुरानी एफआईआर खोलते हुए 135 के खिलाफ दोबारा कार्रवाई की जाएगी. दोबारा एफआईआर होने का मकसद यह है कि इनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.