रामपुर: जिला अस्पताल में सोमवार रात एक नर्स और डॉक्टर के बीच विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. दोनों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई भी हुई. नर्स ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया, वहीं डॉक्टर भी नर्स के साथ मारपीट पर उतारू हो गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
नर्स और डॉक्टर के बीच मारपीट. क्या है पूरा मामला-
कोरोना महामारी के दौरान रिटायर्ड सीएमएस बीएम नागर जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बीएम नागर के गाल पर एक नर्स ने जोरदार थप्पड़ मारा. पहले नर्स ने थप्पड़ मारा, फिर उसके बाद डॉक्टर नर्स के साथ मारपीट पर उतारू हो गए. इस घटना में दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वहीं अस्पताल प्रशासन इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है.
इसे भी पढ़ें :लोहिया अस्पताल में तीमारदारों और डॉक्टरों में मारपीट, वीडियो वायरल
नगर मजिस्ट्रेट रामजी मिश्र के मुताबिक, दोनों के अपने-अपने आरोप हैं. मंगलवार को नर्स और डॉक्टर दोनों को बुलाया गया है. दोनों पक्षों की समस्या को सुना जाएगा. हालांकि दोनों पक्षों का कहना है कि अस्पताल में भीड़ बढ़ रही थी, काम का तनाव ज्यादा था तो उस समय दोनों की मानसिक स्थिति स्थिर नहीं थी. रामजी मिश्र ने कहा कि दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही मामला सुलझ जाएगा.