उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, वीडियो वायरल - दो पक्षों में विवाद

उत्तर प्रदेश के रामपुर में दो पक्षों में हुए विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले. इस मामले का वीडियो वायरल हुआ है. अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई है. गांव में शांति बनी हुई है. किसी तरह की कोई असुविधा नहीं है.

अरुण कुमार सिंह एएसपी
अरुण कुमार सिंह एएसपी

By

Published : Aug 15, 2020, 11:46 AM IST

रामपुर: जिले के कोतवाली टांडा क्षेत्र में दो पक्षों में मामूली विवाद पर जमकर लाठी-डंडे चले. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग किस तरह से एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसा रहे हैं. वहीं पुलिस ने इस मामले पर दोनों पक्षों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की है.

रामपुर के कोतवाली टांडा क्षेत्र के पीपली नायक गांव में शुक्रवार को दो पक्षों में दुकान लगाने को लेकर विवाद हो गया. कुछ ही देर में यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाने शुरू कर दिए. उसके बाद यह विवाद बढ़ता ही गया. इस विवाद में कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं.

वायरल वीडियो .

सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई. दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना टांडा के अंतर्गत पीपली नायक गांव में दो पक्षों में आपस में लाठी-डंडे चले थे. इस मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई है. गांव में शांति बनी हुई है. किसी तरह की कोई असुविधा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details