रामपुर :अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में मंगलवार को बचाव पक्ष (अब्दुल्ला आजम) द्वारा दो गवाहों को पेश किया गया. इसमें आजम खान की बहन निखत अखलाक और बहनोई जमीर खान शामिल रहे. कोर्ट में आजम खान के साले की शादी का एक वीडियो कैसेट चलाया गया. इसमें गवाहों द्वारा अब्दुल्ला आजम की मौजूदगी की तस्दीक की जा रही है. फिलहाल अब तक कोर्ट में 14 गवाहों की गवाही पूरी हो चुकी है. बचाव पक्ष की ओर से 28 गवाहों की सूची कोर्ट के समक्ष पेश की गई थी. इनमें 3 गवाहों के नाम आजम खान ने वापस ले लिए थे. अब अगली सुनवाई 9 जून को होगी. आजम के आरपीएस स्कूल प्रकरण में आज कोतवाली पुलिस द्वारा कोर्ट के समक्ष लगभग 2000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई.
अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि अब्दुल्ला आजम खान के दो जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामला एमपी एमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट न्यायालय में चल रहा है. सफाई साक्ष्य में आज तिथि थी. बचाव पक्ष के द्वारा आज दो गवाहों को पेश किया गया. डीडब्ल्यू 13 जमीर खान और डीडब्ल्यू 14 निखत अखलाक को पेश कराया गया. अग्रिम तिथि न्यायालय ने 9 जून 2023 नियत की है. पिछली तारीख को इन्होंने गवाह अब्दुल कलीम को पेश किया था. उसमें इन्होंने मोहम्मद आजम खान के साले की शादी का एक वीडियो पेश किया था. वही वीडियो उस दिन चला था. वह कैसेट इन्होंने न्यायालय में दाखिल किया है. कैसेट आज भी चला. आजम खान की तरफ से 28 गवाहों की सूची न्यायालय में दी गई थी. 14 गवाह पेश कर दिए गए हैं.