उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: 12 साल बाद आज आएगा फैसला, CRPF सेंटर पर हुआ था आतंकी हमला - रामपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के रामपुर में CRPF सेंटर पर हुए आतंकी हमले में आज फैसला आने की उम्मीद है. कोर्ट ने एक नवम्बर की तारीख फैसला सुनाने के लिए तय की थी. इस हमले में सीआरपीएफ के 7 जवानों सहित 8 लोगों की मौत हुई थी.

रामपुर सीआरपीएफ सेन्टर पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हमला.

By

Published : Nov 1, 2019, 12:31 AM IST

Updated : Nov 1, 2019, 8:10 AM IST

रामपुर:अयोध्या मामले के फैसले को लेकर जहां देश भर की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर लगी हैं. वहीं रामपुर में भी 12 साल पुराने सीआरपीएफ सेंटर पर हुए आतंकी हमले के मामले में फैसला आने वाला है. 12 साल तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाने के लिए 01 नवम्बर की तारीख तय की है. माना जा रहा है कि लंबे इंतजार के बाद अब सीआरपीएफ आतंकी हमले के इस मामले में जल्द ही दोषियों को सजा सुनाई जाएगी.

बचाव पक्ष के वकील ने दी जानकारी.

31 दिसंबर 2007 और 1 जनवरी 2008 की मध्यरात्रि में जब दुनिया पटाखे छोड़ कर नए साल का जश्न मना रही थी, तभी रामपुर के सीआरपीएफ के ग्रुप सेन्टर पर आतंकियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी करते हुए हमला कर दिया था. इस खूनी तांडव में 7 जवान शहीद हो गए थे. एक रिक्शा चालक की भी मौत हमले में हो गई थी.

इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया था. लगभग 12 साल से यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. अब इस केस के जजमेंट की तारीख एक नवम्बर दी गयी है. अनुमान यह लगाया जा रहा है कि शायद एक नवंबर को इस मामले पर कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है.
आतंकी हमले में मरने वालों के नाम:

  1. हवलदार रामजी सरन मिश्र
  2. हवलदार अफजाल अहमद
  3. हवलदार ऋषिकेश राय
  4. सिपाही आनन्द कुमार
  5. सिपाही मनवीर सिंह
  6. सिपाही विक्रम कुमार
  7. सिपाही देवेंद्र कुमार
  8. किशन लाल, रिक्शा चालक

वहीं ईटीवी भारत संवाददाता ने बचाव पक्ष के वकील जमीर रिजवी से बात की तो उन्होंने इस पूरे मामले के बारे में शुरू से बताया. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2007 और 01 जनवरी 2008 की रात को 2 बजकर 30 मिनट पर रामपुर सीआरपीएफ सेन्टर पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हमला किया गया था. यह हमला आतंकवादी हमला था और इसमें सीआरपीएफ के 7 जवान शहीद हुए थे और एक रिक्शा चालक भी मारा गया था. यह मामला अपर जिला जज थर्ड के यहां विचाराधीन है.

इसे भी पढ़ें:रामपुर: आईजी ने आम आदमी की तरह रिक्शा में बैठकर लिया सुरक्षा का जायजा

रिजवी ने आगे बताया कि इस मुकदमे में 54 गवाह बनाए गए थे. 54 गवाह में से अभियोजन पक्ष ने 38 गवाहों की गवाही कराई. एक अभियुक्त फहीम अंसारी जो मुंबई का रहने वाला है, उसके पास से एक पाकिस्तानी पासपोर्ट, पाकिस्तानी शिनाख्ती कार्ड, एक पिस्टल और बहुत सारे लाइनदार कागज बरामद हुए थे.

इसे भी पढ़ें: रामपुर: अवैध तमंचे से फायरिंग का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि फहीम को पुलिस ने रामपुर में रोडवेज के पास से गिरफ्तार किया था. इस तरह से 8 मुलजिम इस केस में बनाए गए. इस केस में 8 मुलजिम बनाए गए, जिसमें पांच मुलजिम सेंट्रल जेल बरेली में हैं और तीन मुलजिम लखनऊ जेल में हैं. सभी मुलजिमान पेशी पर आते हैं. अब इस मुकदमे में अरगुमेंट फाइनल हो चुकी है और 01 नवंबर को इसमें फैसला आने वाला है.

इसे भी पढ़ें: रामपुर में अखिल भारतीय मुशायरे का हुआ आयोजन, सुविख्यात शायरों ने की शिरकत

इस केस की एफआईआर कोतवाली सिविल लाइंस के दारोगा ओम प्रकाश ने लिखवाई और वह इस केस के वादी हैं. बाकी गवाहों के भी बयान लिए गए.

Last Updated : Nov 1, 2019, 8:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details