उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अच्छी खबर: यहां लोगों को फ्री में दिया जा रहा ऑक्सीजन सिलेंडर - वीर खालसा सेवा समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में कोरोना का कहर जारी है. इसी को देखते हुए वीर खालसा समिति लोगों को फ्री में ऑक्सीजन सिलेंडर दे रहा है. ताकि लोगों की जान बचाई जा सके.

Veer Khalsa Seva Samiti giving free oxygen cylinders
फ्री में ऑक्सीजन सिलेंडर दे रहा वीर खालसा सेवा समिति.

By

Published : Apr 23, 2021, 12:52 PM IST

रामपुर : वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. प्रदेश में कई लोगों की ऑक्सीजन नहीं मिलने से मौत हो चुकी है. इसी को देखते हुए वीर खालसा सेवा समिति ने नि:शुल्क ऑक्सीजन के सिलेंडर लोगों को देने के लिए एक अनूठी पहल की है. वीर खालसा सेवा समिति समय-समय पर गरीब और बेसहारा लोगों के लिए तरह तरह से मदद करती रहती है.

लोगों को फ्री में दिया जा रहा ऑक्सीजन सिलेंडर.

हालांकि रामपुर में अभी किसी तरह की ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, लेकिन उसके बावजूद भी वीर खालसा सेवा समिति ने यह संकल्प लिया है कि ऑक्सीजन की वजह से किसी भी इंसान की जान खतरे में न आए. इसी को देखते हुए नि:शुल्क ऑक्सीजन गैस सिलेंडर को घर-घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है.

लोगों की हमेशा मदद करता है वीर खालसा सेवा समिति

वीर खालसा सेवा समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह हैं, जो समय-समय पर अपनी इस समिति के द्वारा गरीब और बेसहारा लोगों की कई तरह से मदद करते हैं. उनके दु:ख दर्द को अपना दु:ख दर्द समझते हैं. वह चाहे गरीब लड़की की शादी हो, किसी गरीब बच्चे या बच्ची की पढ़ाई का मामला हो या फिर रक्तदान शिविर हो. अब उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर के जरिए कोरोना महामारी से निपटने के लिए लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. अवतार सिंह ने लोगों को नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर देने की पहल की है.

फ्री में घर पर जाकर दे रहे सिलेंडर

वीर खालसा सेवा समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने बताया कि कोरोना का खतरनाक प्रकोप चल रहा है. लोगों में ऑक्सीजन की काफी कमी नजर आ रही है. इसी को देखते हुए वीर खालसा सेवा समिति की ओर से हमने ऑक्सीजन सिलेंडर इकठ्ठे किए हैं. जो लोग घरों में आइसोलेट हैं और जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है, उन्हें हम फ्री में ऑक्सीजन सिलेंडर घरों पर जाकर दे रहे हैं. इस सिलेंडर के बदले में किसी से कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:अब जौहर मेडिकल कॉलेज में होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details