रामपुर: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पिछले दिनों खूब हिंसा हुई. जिसके बाद भाजपा अभियान चलाकर CAA के बारे में लोगों जानकारी दे रही है. इस क्रम में भाजपा के पदाधिकारी अलग-अलग जिलों में जाकर प्रेसवार्ता कर, सभा आयोजित कर लोगों को इसकी जानकारी दे रहे हैं. गुरुवार को नगर विकास मंत्री महेश कुमार गुप्ता रामपुर महोत्सव में शामिल होने पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेसवार्ता कर सीएए के बारे में जानकारी दी और अपनी पार्टी की सोच को भी बताया.
अच्छे काम का लोग करते हैं विरोध
जनपद में आयोजित रामपुर महोत्सव में पहुंचे महेश गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जो बहुत अच्छे काम करता है उस का भी विरोध बहुत लोग करते हैं. अभी 2019 में सरकार बनी, उससे पहले 2014 में केंद्र में सरकार बनी. हमारी सरकार में सब काम अच्छे हुए. गरीबों के लिए पक्के मकान और शौचालय बनवाए गए. बिजली, स्वास्थ्य के लिए भाजपा सरकार योजनाएं लेकर आई. किसानों को 6000 रुपये किसान निधि मिलने लगी है.