उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Nikay Chunav: रामपुर नगर पंचायत में दो सपा समर्थित प्रत्यशियों में चुनावी जंग, जिलाध्यक्ष ने साधी चुप्पी - रामपुर समाजवादी पार्टी

रामपुर के दढ़ियाल नगर पंचायत में 2 प्रत्याशी अपने आपको समाजवादी समर्थित प्रत्याशी बताकर चुनाव में प्रचार कर रहे हैं. इस मामले में सपा जिलाध्यक्ष ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.

समाजवादी समर्थित प्रत्याशी
समाजवादी समर्थित प्रत्याशी

By

Published : Apr 24, 2023, 6:21 PM IST

रामपुर में समाजवादी समर्थित दोनों प्रत्याशियों ने बताया.

रामपुर:जनपद में दढ़ियाल नगर पंचायत मेंपहली बार नगर पंचायत का चुनाव होने जा रहा है. यहां नगर पंचायत क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के 2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसके साथ ही दोनों ही प्रत्याशी अपने आप को समाजवादी पार्टी का समर्थित प्रत्याशी बताकर चुनाव मैदान में जनता के बीच प्रचार भी कर रहे हैं. इन दोनों प्रत्याशियों में समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशी कौन है, इस बारे में सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. लेकिन, उन्होंने इतना जरूर कहा कि वह विधानसभा प्रभारी से इस संबंध में बात करेंगे.

यूपी नगर निकाय चुनाव मतदान का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों की दिलों की धड़कन तेज हो रही है. रामपुर नगर निकाय चुनाव को लेकर रामपुर की सियासी बिसात बिछ चुकी है. रामपुर की दढ़ियाल नगर पंचायत पर पहली बार चुनाव होने जा रहा है. इस बार दढ़ियाल ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बना दिया गया है. यहां चुनाव मैदान में समाजवादी पार्टी से खुर्शीद अहमद और मंसूर चौधरी अपने आप को समाजवादी समर्थित प्रत्याशी बता रहे हैं. इसके साथ ही चुनान में जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं.

दढ़ियाल नगर पंचायत के पहले प्रत्याशी खुर्शीद अहमद ने बताया कि लोगों का उत्साह और जनता का आशीर्वाद उनके साथ है. सभी धर्म के और हर जाति के लोगों से से उन्हें सपोर्ट मिल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह समाजवादी समर्थित प्रत्याशी के रूप में उन्हें टिकट मिला था. लेकिन उनके चुनाव चिन्ह का पर्चा ही दाखिल नहीं हुआ.

वहीं, दूसरी ओर प्रत्याशी मनसूर चौधरी ने बताया दढ़ियाल नगर पंचायत पहली बार बनी है. यहां जो मेन मुद्दे हैं, वह विकास और शिक्षा को लेकर है. इसके साथ ही क्षेत्र में बच्चों के लिए एक अच्छे स्टेडियम को लेकर है. उन्होंने कहा कि दढ़ियाल में समाजवादी पार्टी ने एक प्रत्याशी को टिकट दिया था. लेकिन प्रत्याशी ने पार्टी का पर्चा तो भरा, लेकिन पार्टी का सिंबल नहीं जमा किया. इसके बाद उन्होंने रामपुर के जिलाध्यक्ष महेंद्र गोयल को फोन द्वारा जानकारी दी कि पार्टी का सिंबल दाखिल नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि पार्टी ने जिस व्यक्ति को अपना प्रत्याशी बनाया था. वह पार्टी का सिंबल ही छोड़कर चुनाव मैदान से भाग गया. इसके बाद उन्होंने आजम खान से मिलकर पार्टी के प्रत्याशी के रूप से चुनाव मैदान में पहुंच गए.

यह भी पढ़ें- भाजपा के चुनावी गीत पर सियासी संग्राम, गाने के बोल से अखिलेश पर साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details