रामपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान ने रविवार को मोहल्ला रसूलपुर में जनसभा की. उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अनुराधा चौहान के लिए जनता से वोट की अपील की. वहीं, उन्होंने मोदी सरकार और अपना दल एस के प्रत्याशी पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने अपना दल एस के प्रत्याशी शफीक अहमद पर मंच से जमकर हमला किया. आजम खान ने कहा 150 करोड़ की हिंदुस्तान की आबादी में अब्दुल्ला को कोई नहीं हरा सकता. क्योंकि, अब्दुल्ला अल्लाह का पसंदीदा नाम है.
नगर निकाय चुनाव के लिए सपा नेता आजम खान ने सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान के लिए प्रचार किया. उन्होंने जनसभा के दौरान कहा कि छीन ली दो बार तुम्हारे विधायक की सदस्यता. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सबसे बड़ी कुर्सी पर बैठे हुए बादशाह कहते हैं कि हमने रामपुर भी जीत लिया. आजम खान ने सीना ठोक कर कहा कि यह है हमारी हैसियत, हमारी हार. उन्होंने कहाकि स्वार की गलियां, स्वार की सड़कें और स्वार में बंटने वाला पैसा यह किसका है? आजम खान ने कहाकि यह उनके कलम का दिया हुआ है. उनका इशारा अपना दल एस प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी की तरफ था.