उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तो 1947 के बाद रामपुर में एक बार फिर बसाए जाएंगे विस्थापित, मंत्री औलख ने अमित शाह को लिखा पत्र - amit shah

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने अफगानिस्तान से विस्थापित सिख और हिन्दू समाज के लोगों को रामपुर जिले में बसाने के लिए केंद्र से आग्रह किया है. मंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर रामपुर जिले के बिलासपुर में सभी को बसाने का आग्रह किया है, यहां भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय भी विस्थापितों को बसाया गया था.

रामपुर में 1947 के बाद एक बार फिर बसाए जाएंगे विस्थापित
रामपुर में 1947 के बाद एक बार फिर बसाए जाएंगे विस्थापित

By

Published : Aug 26, 2021, 8:23 PM IST

रामपुरःउत्तर प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अफगानिस्तान से भारत आ रहे हिंदू तथा सिख परिवारों को रामपुर जिले की बिलासपुर तहसील में बसाने की पेशकश की है.

औलख ने बुधवार को शाह को लिखे पत्र में कहा कि भारत सरकार द्वारा अफगानिस्तान से विस्थापित हिंदू और सिख परिवारों को भारत लाया जा रहा है. उन्हें बसाने के लिए रामपुर जिले की बिलासपुर तहसील में जमीन देने के लिए वहां के निवासी तैयार हैं.

उन्होंने पत्र में कहा 'विस्थापित हिंदू और सिख परिवारों के भरण-पोषण के लिए कृषि योग्य भूमि भी उपलब्ध कराई जाएगी जिससे वह अपना जीवन यापन कर सकेंगे.' राज्य मंत्री ने पत्र में गृह मंत्री शाह से अनुरोध किया कि वह अफगानिस्तान से लाए गए हिंदू और सिख परिवारों को रामपुर जिले की बिलासपुर तहसील में बसाए जाने के संबंध में आदेश दें.

जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख

बंटवारे के समय पाकिस्तान से भारत आए शरणार्थियों को रामपुर मे मिली पनाह


बता दें कि उत्तर प्रदेश का जनपद रामपुर ब्रिटिश शासन काल में एक रियासत हुआ करता था. आजादी के बाद जब देश का विभाजन हिंदुस्तान और पाकिस्तान के रूप में हुआ तो पाकिस्तान से आने वाले लोगों को रामपुर नवाब ने यहां पर पनाह दी थी, जिसका परिणाम यह हुआ की सिख समुदाय के लोग बड़ी संख्या में यहां की तहसील बिलासपुर मैं आकर बस गए. जिसे गुजरे वक्त के साथ अब मिनी पंजाब के रूप में भी जाना जाने लगा है. अब एक बार फिर यह इतिहास दोहराया जा रहा है. बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक व योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर अफगानिस्तान से आए लोगों को अपने यहां बस आए जाने को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा कर यहां बसाने का आग्रह किया है.

मंत्री बलदेव सिंह औलख

राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देना चाहता हूं. उन्होंने अफगानिस्तान में फंसे हुए सिख समाज और हिंदू समाज के को लोगों को वहां से सकुशल निकालने का काम किया. हमारा पवित्र गुरु ग्रंथ साहब उनकी प्रतियां हमारे भारत में लाई गई हैं और पूरे सम्मान के साथ हमारे केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी उनको लेकर आए और उन गुरु ग्रंथ साहब जी को पूरे सम्मान के साथ गुरुद्वारों में रखा गया.

मंत्री औलख ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

पढ़ें-कल्याण सिंह के नाम पर होगा अब इन मेडिकल संस्थाओं का नाम, सीएम योगी का बड़ा फैसला


उन्होंने कहा कि मैं आग्रह करना चाहता हूं कि जो हमारे सिख समाज और हिंदू समाज के लोग अफगानिस्तान से परेशान होकर भारत में आए हैं उनको जिले के तराई बेल्ट में बिलासपुर में जिला रामपुर में और बिलासपुर क्षेत्र में आसपास के एरिया में उनको बसाया जाय. हम लोग सारे समाज के लोग इन्हें आदर के साथ सम्मान के साथ यहां पर रखेंगे और उनको रहने के लिए जगह भी देंगे. उनको कारोबार करने के लिए सारी सुविधाएं भी देंगे. इसके लिए मैंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details