रामपुर: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक सोमवार को रामपुर पहुंचीं. रामपुर रजा लाइब्रेरी में एक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस दौरान रजा लाइब्रेरी के रंग महल का हॉल खचाखच भरा हुआ था.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लाइब्रेरी की प्रशंसा की
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि मैंने ऐसा बड़ा ज्ञान का सागर पहली बार देखा है. स्कूलों में भी लाइब्रेरी होती है. राज्य सरकार में भी होती है, राष्ट्रपति भवन में भी लाइब्रेरी होती है और अनेक स्थानों पर लाइब्रेरी होती है, लेकिन इससे ज्यादा भव्य बिल्डिंग बड़ा सभागार और इतनी पुस्तकें यहां पर हैं. उतनी कही पर नही है. सालों से लाइब्रेरी के सभी सदस्य और निर्देशक इसमें कुछ न कुछ नया करते रहते हैं.
पीएचडी के स्टूडेंट्स भी यहां आकर अपना अपना काम करते रहते हैं. यह देखने के बाद मेरे मन में एक विचार आया है. यह भव्य ज्ञान पूरे देश में जाना चाहिए. मुझे यहां पर कई चित्र दिखाए गए. मैंने पहली बार ऐसे चित्र देखें हैं. पेंटिंग के पत्र होते हैं, लेकिन एक पेड़ के पत्ते पर किस तरह पेंटिंग की गई है, जिसने भी एक किया होगा उसके पास कितनी बड़ी कला होगी.