उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election 2022: बिलासपुर विधानसभा 36 में इस बार भाजपा की राह मुश्किल, जानें क्या है वजह... - रामपुर समाचार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election) को लेकर यूपी में सियासी पारा चढ़ने लगा है. राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह तैयारियों में जुट गई है. यूपी के रामपुर के बिलासपुर विधानसभा सीट पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. जानिए आगामी विधानसभा चुनाव में यहां का चुनावी समीकरण क्या होगा?

बिलासपुर विधानसभा का 2017 में चुनाव परिणाम.
बिलासपुर विधानसभा का 2017 में चुनाव परिणाम.

By

Published : Sep 14, 2021, 7:41 PM IST

रामपुरःजिले में 5 विधानसभा हैं, जिसमें एक बिलासपुर विधानसभा 36 है. बिलासपुर विधानसभा सीट पर 2007 से लेकर 2017 तक कांग्रेस के विधायक संजय कपूर का रहा है. संजय कपूर का कांग्रेस पार्टी में कद काफी ऊंचा माना जाता है, वे मौजूदा समय में राष्ट्रीय सचिव है. 2017 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सरदार बलदेव सिंह औलख ने संजय कपूर को पराजित किया. सरदार बलदेव सिंह औलख को कुल 99100 वोट प्राप्त हुए और कांग्रेस प्रत्याशी संजय कपूर को 76741 वोट मिले. इस तरह से 22359 वोटों से भाजपा प्रत्याशी सरदार बलदेव सिंह औलख ने संजय कपूर को हराया था. वर्तमान में सरदार बलदेव सिंह ओलख उत्तर प्रदेश के जल संचय राज्य मंत्री हैं.

बिलासपुर विधानसभा का रिपोर्ट कार्ड.
विधानसभा बिलासपुर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर की विधानसभा है. बिलासपुर विधानसभा में सिख समुदाय के लोग ज्यादा है और यहां पर बड़े-बड़े किसान हैं. सिख और सभी समुदाय के लोग पूर्व विधायक संजय कपूर को पसंद करते हैं, इसी वजह से दो बार विधायक बनाया. लेकिन 2017 में भाजपा ने सिख कार्ड खेलकर संजय कपूर को पराजित कर दिया. सरदार बलदेव सिंह औलख को बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाकर उन्होंने सिख समुदाय का वोट हासिल किया. बरहाल आने वाले विधानसभा चुनाव में मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है. क्योंकि यहां पर किसानों की तादाद ज्यादा है और यह सभी लोग कृषि कानून को लेकर सरकार से काफी नाराज है और गाजीपुर बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसकी वजह से इस बार सरदार बलदेव सिंह औलख का विधानसभा चुनाव का सफर काफी मुश्किल भरा होने वाला माना जा रहा है.
बिलासपुर विधानसभा का रिपोर्ट कार्ड.

इसे भी पढ़ें-औद्योगिक इकाइयों से समृद्ध सहजनवा विधानसभा क्षेत्र, प्रदूषण,अधिग्रहण और बाढ़ यहां की मुख्य समस्या

वर्तमान विधायक और जल संचय राज्यमंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख ने कहा कि मैं अपनी विधानसभा की बात बाद में करूंगा. उन्होंने कहा कि 2017 में उत्तर प्रदेश सड़कों का बुरा हाल था, व्यापारियों का उत्पीड़न होता था और गुंडागर्दी टैक्स वसूली होती थी. 2017 से पहले बिलासपुर विधानसभा में लोग सड़कों पर धान लगाया करते थे, आज उन्ही लड़कों को 7 मीटर चौड़ा कर कर बनाया गया है. बलदेव सिंह ओलख ने कहा उन्होंने अपने विधानसभा में काफी नल लगवाये है और कई ओवरहेड टैंक भी लगाएं है, जिससे लोगों को शुद्ध पानी मिल सके. बलदेव सिंह ने कहा कि पहले हमारे बिलासपुर में मुरादाबाद बरेली से बिजली आती थी. मैंने 1200 सौ करोड़ की लागत से बिजली घर बनवाया है, जो बरेली और मुरादाबाद को भी सप्लाई देगा.

बिलासपुर विधानसभा का 2017 में चुनाव परिणाम.

वहीं, 2017 में संजय कपूर ने कहा कि जितनी भी बड़ी-बड़ी रोड हैं, चाहें बिलासपुर से मिलक की हो या बिलासपुर से स्वार की. ये सभी सड़कें मैंने बलदेव सिंह औलख के विधायक बनने से पहले मैंने बनवाई है. संजय कपूर ने कहा हर राजनीतिक व्यक्ति का काम है विकास करना. कोई एहसान नहीं करता क्योंकि जनता उसे चुनकर भेजती है. संजय कपूर ने कहा कि 2007 में विपक्ष का विधायक था उसके बावजूद उन्होंने बिलासपुर में पांच बिजलीघर बनाए हैं, जिनसे आज ये बिजली आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details