उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election 2022: बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में कितना हुआ विकास, जानें जनता की राय

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ऐसे में ETV BHART की टीम ने रामपुर जिले की बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से विकास के मुद्दे पर बातचीत की.

बिलासपुर विधानसभा की जनता की राय
बिलासपुर विधानसभा की जनता की राय

By

Published : Sep 22, 2021, 2:46 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 4:01 PM IST

रामपुरःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में सत्ता पर काबिज होने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में कूद गई हैं. राजनीतिक दलों के संभावित उम्मीदवार जनता के बीच पहुंचकर फिर से लोकलुभावने वादे करने लगे हैं. वहीं, जनता भी अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठा रही है. आइये जानते हैं, जिले की बिलासपुर विधानसभा में प्रमुख समस्या क्या है और योगी सरकार में कितान विकास हुआ? आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय लोगों ने ETV BHARAT के साथ अपनी राय साझा की.

बिलासपुर निवासी दुर्लभ सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में मरम्मत काम तो हुए हैं लेकिन नया विकास कार्य कोई नहीं हुआ है. ऐहरो रोड, नानक पुरी, धमोरा रोड खस्ताहाल हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में ही बड़ी और अच्छी सड़कों का निर्माण हुआ था. वही, नासिर ने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में थोड़ा-बहुत नाली और सड़क का काम हुआ है लेकिन ज्यादा विकास नहीं हुआ है.

बिलासपुर विधानसभा की जनता की राय



ETV BHARAT से बातचीत करते हुए बिलासपुर निवासी हरबंस सिंह तनेजा ने कहा कि जबसे हमारे विधायक मंत्री बने हैं तब से इन्होंने पूरे क्षेत्र की सड़कों का विकास कराया है. गांवों में पीने के पानी के 70 से 80 टैंक बनवाए हैं, जिसमें अभी कुछ बन रहे हैं. नहर के पास बहुत खूबसूरत पार्क बनवाया है. सरकारी योजनाओं का भी गरीब जनता को लाभ मिला है. वहीं, गुरबचन सिंह ने बताया कि सड़कों का विकास हुआ है लेकिन हमारे घर के सामने एक नाला है, उसे किसी ने नहीं बनवाया. प्रधान से लेकर विधायक तक सुध नहीं ली.

जितेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे मंत्री जिस लायक थे उन्होंने बिलासपुर में काम कराया है. डैम की कॉलोनी का विकास कराया है. कुछ सड़कें भी कराई है लेकिन हमें जितनी विकास की उम्मीद थी उतना नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि बिजली हर स्टेट से महंगी उत्तर प्रदेश में है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस पर ध्यान देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-UP Election 2022: बिलासपुर विधानसभा 36 में इस बार भाजपा की राह मुश्किल, जानें क्या है वजह...


शकील अहमद ने कहा विधायक निधि से उन्हें कोई फायदा नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा कि बुरे दिन आ गए हैं, अब तो खाने और कमाने के लाले पड़ गए हैं. महंगाई इतनी बढ़ गई है कि पेट पालना मुश्किल हो गया है, इससे तो पहले बेहतर था. उन्होंने कहा कि बहुत गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ गई है.

Last Updated : Sep 22, 2021, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details