उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर विधानसभा सीट-37ः इस बार भी आजम खान का दबदबा रहेगा कायम? - Jayaprada was defeated by Azam Khan in the Lok Sabha elections.

यूपी विधासभा चुनाव 2022 का आगाज हो चुका है. सभी राजनीतिक पार्टिंयां चुनाव की तैयारी में लगीं हैं. इस चुनावी माहौल में जानिए आजम खान के कब्जे में रही रामपुर की नगर विधानसभा सीट के समीकरण...

नगर विधानसभा 37 का चुनाव परिणाम
नगर विधानसभा 37 का चुनाव परिणाम

By

Published : Sep 16, 2021, 9:31 PM IST

रामपुरःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर महासंग्राम शुरू हो चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां मतदताओं को रिझाने के लिए बिसात बिछानी शुरू कर दी है. यह सिलसिला जिले में भी शुरू हो चुका है. जिले की नगर-37 विधानसभा सीट की बात करें तो यहां आजादी के 74 साल में सबसे ज्यादा कब्जा आजम खान (Azam Khan) का रहा है. आजम खान इस सीट से 9 बार विधायक बने हैं. वहीं, अब मौजूदा समय में आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा विधायक हैं. माना जाता है कि इस सीट पर किसी दूसरी पार्टी के उम्मीदवार को जीत पाना मुश्किल है. बता दें कि शहर विधानसभा में पुरुष 204487 और महिला मतदाता 174801 के साथ कुल 379288 मतदाता हैं.

नगर विधानसभा 37 की रिपोर्ट.

2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से आजम खान ने जीत दर्ज की थी. आजम खान को 102100 मत मिले थे, वही भाजपा प्रत्याशी शिव बहादुर सक्सेना को 55258 मत मिले थे. तीसरे नम्बर पर बसपा प्रत्याशी डॉक्टर तनवीर अहमद को 54248 मिले थे. आजम खान ने भाजपा प्रत्याशी शिव बहादुर सक्सेना को 46842 मतों के अंतर से पराजित किया था. 2017 से 2019 तक आजम खान ने शहर विधायक रहे.

नगर विधानसभा 37 का चुनाव परिणाम

इसके बाद 2019 में लोकसभा चुनाव में आजम खान सपा से प्रत्याशी घोषित हुए और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा को हराकर वे लोकसभा सांसद बन गए. जिसके बाद आजम खान ने शहर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद राज्यसभा सांसद रहीं अपनी तंजीन फातिमा को इस्तीफा दिलवा कर सपा से उपचुनाव में उतारा. डॉ. तंजीन फातिमा ने आजम खान की 9 बार की विधायकी वाली सीट को बरकरार रखा और 79043 वोट हासिल किये. जबकि भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता को कुल मत 71327 मिले. तंजीन फातिमा ने भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता को 7716 मतों के अंतर से पराजित कर जीत दर्ज की थी.

नगर विधानसभा 37 की रिपोर्ट.

वहीं, शहर विधानसभा में पिछले 5 सालों में विकास न होने से आम जनता दुखी है. ETV BHARAT से बातचीत करते हुए जनता ने कहा कि विकास के मामले में रामपुर 5 सालों में पिछड़ा हुआ साबित हुआ.

लोगों का कहना है कि सरकारी योजनाओं का भी ज्यादा लोगों को लाभ नहीं मिल पाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि महंगाई आसमान छू रही है. घी, तेल, डीजल, पेट्रोल और गैस आम आदमी की पहुंच से बाहर हैं. यहां की जनता इस बार सत्ता परिवर्तन की बात कह रही है. उत्तर प्रदेश में सत्ता की चाबी किसको सौंपेगी यह तो आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में जनता बता पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details