रामपुर:उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) का घमासान शुरू हो गया है. सभी पार्टियों ने मिशन 2022 की तैयारी शुरू कर दी हैं. बुधवार को कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा (Pratigya Yatra) रामपुर पहुंची. यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी (Raashid Alvi) भी शामिल थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दोनों नेताओं ने भाजपा और सपा पर निशाना साधा.
राशिद अल्वी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित पशु के नाम पर लोगों का कत्लेआम किया जाता है और गोवा में उसका गोश्त बेचा जाता है. राशिद अल्वी ने कहा कि और सरकारों के मुकाबले सबसे ज्यादा अगर बीफ का एक्सपोर्ट हुआ है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ है. गुजरात के पैसे वाले लोग एक्सपोर्ट करते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग न हिंदू के है और न ही मुसलमानों के.
सलमान खुर्शीद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी जी रात को 12 बजे सड़क पर निकली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. फिर उन्हें 3 दिन रखा गया, जबकि किसी महिला को रात के समय गिरफ्तार नहीं किया जा सकता, उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश करना पड़ता है. कार्यकर्ताओं के दबाव में उन्हें छोड़ना पड़ा. उन्होंने कहा कि हमारा कार्यकर्ता गठबंधन नहीं चाहता है. अगर किसी को गठबंधन करना है तो वह हमारे पास आए. हम को मजबूत स्थिति में हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी की कोई तुलना नहीं है. अखिलेश तो घर से बाहर निकले और गिरफ्तार हो गए, जबकि प्रियंका जी रात में निकली थीं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने मंच पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा मुल्क नफरत की आग में जल रहा है. मौजूदा सरकार समाज और देश को तोड़ने में लगी हुई है. हिंदू-मुसलमान को लड़ाने में लगी हुई है. ऐसा माहौल प्रदेश के अंदर और हिंदुस्तान के अंदर कभी नहीं आया. उन्होंने कहा कि आपने इस तरह के बयानात किसी मुख्यमंत्री के आज तक नहीं सुने होंगे कि उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री कहता है कि अगर अली तुम्हारे साथ हैं तो बजरंगबली हमारे साथ हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तो पूरे प्रदेश का होता है, हिंदू-मुसलमान सबका होता है.