उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हज पर सऊदी सरकार का फैसला मानेगा भारत: नकवी - केन्द्रीय मंत्री

केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को रामपुर में कहा, हज मामले पर सऊदी अरब सरकार का जो भी फैसला होगा, उस फैसले के साथ भारत जाएगा.

हज पर सऊदी सरकार का फैसला मानेगा भारत- नकवी
हज पर सऊदी सरकार का फैसला मानेगा भारत- नकवी

By

Published : Jun 5, 2021, 5:30 PM IST

रामपुर: जिले के होटल रेडियांस में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सरकार के सराहनीय कार्यों का गुणगान किया. नकवी ने हज पर कहा, जो सऊदी सरकार का फैसला होगा, हम उसके साथ जाएंगे और जो भी फैसला होगा वे लोगों की सेहत और सलामती को देखते हुए किया जायेगा.

हज को लेकर और क्या बोले नकवी ?

केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शनिवार को अपने दौरे के दूसरे दिन भी रामपुर में थे. इस दौरान मुख्तार अब्बास नकवी ने हज करने को लेकर कहा, सऊदी अरब सरकार जो भी फैसला करेगी, उस फैसले के साथ भारत जाएगा. प्रधानमंत्री के सऊदी अरब सरकार और उनके हुक्मरानों से किस तरह के संबंध हैं, यह आप सब लोग जानते हैं. उनकी सरकार और हमारी सरकार, लोगों की सेहत और सलामती को ध्यान में रखकर ही फैसला करेंगी. भारत सऊदी अरब के इस फैसले के साथ होगा. हम सऊदी अरब सरकार का धन्यवाद करेंगे.

हज पर सऊदी सरकार का फैसला मानेगा भारत- नकवी

इसे भी पढ़ें:कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने टीकाकरण केंद्र का क‍िया न‍िरीक्षण

उन्होंने बताया कि 16 ऐसे हज हाउस हैं, जिनको हमने कोविड-19 सेंटर में परिवर्तित किया है. उत्तर प्रदेश के हज हाउस का हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह जी ने उद्घाटन किया. इसके अलावा जो अजमेर शरीफ की दरगाह है, जो कार्य विश्राम स्थली है, 150 बीघे के अंदर वहां पर भी करोना केयर सेंटर चल रहा है. इस तरह से मठ में, मंदिरों में और गुरुद्वारों में, सभी समाज के लोग सरकार के साथ मिलकर इस संकट के समाधान में लगे हुए हैं. आपको बता दें कि इस प्रेस वार्ता में कानून मंत्री बृजेश पाठक और जल संचय राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details