उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश की 140 करोड़ जनता से किसी का कोई मुकाबला नहीं: मुख्तार अब्बास नकवी - रामपुर

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी गुरुवार को रामपुर जिला अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजो से बात की और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा. इसके अलावा और कई वार्डों में जाकर उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

By

Published : May 20, 2021, 5:04 PM IST

रामपुर: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी गुरुवार को रामपुर के जिला अस्पताल पहुंचे. जहां पर उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों से भी अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के साथ राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख भी साथ थे. दोनों लोगों ने ही अस्पताल के कई वार्डों में जाकर मरीजों से उनके तीमारदारों से पूछताछ की. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हमारा देश 140 करोड़ की आबादी का देश है. हम ये चाहते हैं कि 140 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगे. इसी दिशा में सरकार काम कर रही है और जिन देशों से हमारे देश का मुकाबला किया जा रहा है. वह देश कोई 5 करोड़ कोई 6 करोड़ कोई 10 करोड़ कोई 20 करोड़ की आबादी के देश है, उनसे हमारा कोई मुकाबला नहीं है.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

करोड़ों लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हमारा देश 140 करोड़ की आबादी वाला देश है. देश के हर हिस्से में कोविड माहमारी फैली हुई है. इस बीमारी से जो लोग संक्रमित हैं, उनको सेहत अता हो. उनकी सेहत और सलामती के लिए सरकार जिला अस्पताल और प्रशासन काम कर रहा है. जिला अस्पताल में बेहतर तरीके से काम हो रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह वक्त ऐसा है लोगों में भय और भ्रम नहीं, बल्कि भरोसा पैदा करने की जरूरत है. केंद्रीय मंत्री ने कि कहा कि रामपुर में ऑक्सीजन की और वेंटिलेटर की समस्या का समाधान हुआ है. पहले हमारे पास कुछ नहीं था सब हमें बाहर से मंगवाना पड़ता था. अब इस समय करोड़ों लोगों को वैक्सीन लग चुकी है और करोड़ों लोगों के वैक्सीन लगाई जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें-रामपुर में पुलिस की बर्बरता, लॉकडाउन के नाम पर व्यापारी की पिटाई

हमारे देश का किसी से नहीं मुकाबला
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हमारे देश 140 करोड़ की आबादी वाला देश है और हमारा यही संकल्प है कि जल्द से जल्द सभी को वैक्सीन लग जाए. हमारा देश 140 करोड़ की आबादी का देश है इसी दिशा में सरकार काम कर रही है और जिन देशों से हमारे देश का मुकाबला किया जा रहा है. वह देश कोई 5 करोड़ कोई 6 करोड़ कोई 10 करोड़ कोई 20 करोड़ की आबादी के देश है, उनसे हमारा कोई मुकाबला नहीं है. जल्द से जल्द देश उबरेगा और संभालेगा. कैबिनेट मंत्री ने कहा हमें पैनिक नहीं करना चाहिए, प्रिकॉशन और प्रिवेंशन जरूरी है. हमें भय की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी और संयम जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details