उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में बनाया गया देश का पहला अमृत सरोवर, केंन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किया उद्घाटन - first Amat Sarovar of india

रामपुर जिले में देश का पहला अमृत सरोवर बनाया गया है. इसका उद्घाटन शुक्रवार को केंन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किया.

ईटीवी भारत
रामपुर में बनाया गया देश का पहला अमृत सरोवर

By

Published : May 13, 2022, 5:07 PM IST

रामपुर :जिले में देश का पहला अमृत सरोवर बनाया गया है. इसका उद्घाटन शुक्रवार को केंन्द्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया. उद्घाटन के बाद अमृत सरोवर आम जनता के लिए खोल दिया गया.

अमृत सरोवर में के उद्घाटन के बाद कार्यक्रम में मौजूद सभी मंत्रियों ने नाव की सवारी करके सरोवर का लुत्फ उठाया. इसके बाद केंन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और स्वतंत्र देव सिंह ने सरोवर के पास एक जनसभा को संबोधित किया. संबोधन के समय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की प्रेरणा से सरोवर बनाने का सपना साकार हुआ है. अमृत सरोवर स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है.

केंन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किया अमृत सरोवर का उद्घाटन

मुख्य आकर्षण का केंन्द्र है अमृत सरोवर
रामपुर जनपद की ग्राम पंचायत पटवाई में एक तालाब को अमृत सरोवर के रूप में सजाया गया है. इसका उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है. जिस स्थान पर अमृत सरोवर का निर्माण किया गया है, उस स्थान पर एक तालाब था जिसमें गंदगी का अंबार लगा था. वहीं अब यह तालाब अमृत सरोवर बन गया, इसको बनाने में 70 लाख रुपये की लागत आयी है. इस तलाब को अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा बनाया गया है.

अमृत सरोवर का दृष्य

इसको आकर्षक और सुविधा जनक बनाया गया है. पानी के अंदर सैर करने के लिए नाव की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा कई स्थानों पर फाउंटन लगाए गए हैं, जो इसकी खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं. अमृत सरोवर के आस-पास खाने पीने की स्टॉल लगाई गईं हैं.

इसे पढ़ें- सहारा इंडिया के मालिक सुब्रत राय को 'सुप्रीम' राहत, SC ने गिरफ्तारी वारंट पर लगाई रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details