रामपुर: शहर के गांधी स्टेडियम परिसर में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi) और राज्यमंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ए नारायणस्वामी की उपस्थिति में 1552 दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को सहायक उपकरण वितरित किए. इस दौरान नकवी ने कहा सरकार दिव्यांगजन की आंखों में खुशी और उनकी जिंदगी में खुशहाली लाने के मकसद से काम कर रही है.
दरअसल, पिछले कई दिनों से केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर में हैं. शनिवार को उन्होंने 16 से 25 अक्टूबर तक चलने वाले हुनर हाट का उद्घाटन किया था. इसी क्रम में रविवार को नकवी ने गांधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में वृद्धजन और दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण वितरित किए. उनके साथ मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री ए नारायणसामी उत्तर प्रदेश सरकार के जल संचय राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख भी मौजूद थे. उपकरण पाने के लिए गांधी मैदान में दिव्यांग और वृद्धजनों का जमावड़ा था. उनके साथ परिवार के लोग भी आए थे. दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, वृद्धजनों को स्टीक और जरूरी उपकरण देकर मदद की गई.