रामपुरः केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर पहुंचे. उन्होंने इस दौरान कई गांवों में घर-घर जाकर जनता से मुलाकात की और प्रत्याशियों के लिए वोट की भी अपील की. बारिश हो रही थी इसके बावजूद भी कैबिनेट मंत्री लोगों से मुलाकात कर रहे थे. उन्होंने कहा एमवाई फैक्टर के बारे में कहा कि एमवाई फैक्टर चलेगा और दोबारा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनेंगे. उन्होंने कहा कि एमवाई फैक्टर का मतलब है मोदी और योगी. उनके साथ कई बीजेपी के नेता भी मौजूद रहे.
मुख्तार अब्बास नकली ने कहा कि प्रत्याशियों का सोमवार को नामांकन होना है. इसके लिए आज रामपुर पहुंचे हैं. वे बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन के समय मौजूद रहेंगे. कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के रामपुर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उसके बाद मुख्तार अब्बास नकवी शंकरपुर और दनीयापुर गांव पहुंचे. जहां पर उन्होंने गांव के लोगों से घर घर जाकर मुलाकात की और उनसे वोट की भी अपील की.
मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा जो है वे उत्तर प्रदेश को बलवाइयों से बाहुबलियों से और बेईमानों से मुक्त कराना है. आज उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा फैक्टर है एमवाई, जिसका मतलब है मोदी और योगी. उन्होंने कहा कि वे लोग जो कहीं दागियों को, कहीं बागियों को कंधे पर बैठाकर फिर से अराजकता के माहौल को पैदा करने की साजिश और षड्यंत्र में लगे हुए हैं. वे कभी सफल होने वाले नहीं हैं.