रामपुर: जिले के पनवड़िया स्थित नुमाइश ग्राउंड में शनिवार यानी आज 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक ‘हुनर हाट’ का आयोजन किया गया है. दस्तकारों, शिल्पकार और अन्य रोजगार को बढ़ावा देने के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से यह हुनर हाट आयोजित किया गया है, जिसका शनिवार को केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan ), केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Union Minority Affairs Minister Mukhtar Abbas Naqvi) ने फीता काटकर किया उद्घाटन. उसके बाद सभी मंत्रियों और राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख ने हुनर हाट में लगने वाली दुकानों का निरीक्षण किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा मैं बचपन से रामपुर की कहानी सुनते आया हूं. रामपुर भारत का एक बौद्धिक केंद्र है. लगभग 200 साल पहले यहां के नवाब ने लाइब्रेरी की कल्पना की थी. उस लाइब्रेरी में पारस की सभ्यता से आठवीं सदी में हाथ से लिखी हुई कुरान को यहां के नवाब लेकर आए थे. कहा उस परंपरा को मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की नीतियां आगे बढ़ा रही हैं. सदियों से रामपुर की विरासत रही है कि 'रामपुर लेता नहीं है रामपुर दुनिया को देने' वाला शहर है. उन्होंने कहा आज शहीदों का सम्मान किया गया है. 70 के दशक में पाकिस्तान के खिलाफ जंग (War against Pakistan) हो या 90 के दशक में कारगिल के खिलाफ जंग हो. हर सैनिक परिवार को हुनर हाट में बुलाकर सम्मानित किया गया.