रामपुर:कोतवाली थाना क्षेत्र में दो समुदाय के बच्चों के झगड़े में एक समुदाय के लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. पीड़ित समुदाय के लोगों ने अपने मकानों पर यह घर बिकाऊ है ऐसा लिख दिया है और घर बेचकर जाने की बात कह रहे हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले दो समुदाय के बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. उस दौरान बच्चों से शुरू हुआ झगड़ा बड़ों तक पहुंच गया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते एनसीआर दर्ज की, लेकिन एक समुदाय के लोग पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे. इसी के विरोध में आज एक समुदाय के लोग हाथों में तख्ती लिए हुए सीएम योगी से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.
ये है मामला
जनपद रामपुर के कोतवाली टांडा क्षेत्र के मोहल्ला टंडोला में दो अलग-अलग समुदाय के व्यक्ति आपस में पड़ोसी थे. जिसमें एक तरफ रामचंद्र और दूसरी तरफ इम्तियाज इन दोनों समुदाय के लोगों में बच्चों को लेकर विवाद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित रामचंद्र की ओर से एनसीआर दर्ज की थी. उसके बाद भी पीड़ित(रामचंंद्र) पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं था और इन लोगों ने अपने मकानों पर यह मकान बिकाऊ है लिखकर पलायन करने की बात वाली दफ्ती लेकर, सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है.