रामपुर: कोतवाली स्वार पुलिस ने सोमवार को 11 कछूओं सहित दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने घटना की सूचना जिला फारेस्ट अधिकारी को दी. दोनों आरोपियों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन और भारतीय वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
रामपुर: पुलिस ने 11 कछुओं सहित दो तस्करों को किया गिरफ्तार - police arrested two turtle smuggler in rampur
पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 11 कछुओं सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना की सूचना जिला फारेस्ट अधिकारी को दी और दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
जानकारी देते जिला फोरेस्ट अधिकारी ए के कश्यप.
क्या है पूरा मामला
- रामपुर कोतवाली के कोतवाल रविन्द्र कुमार वर्मा फोर्स के साथ बिलासपुर मार्ग पर गश्त पर थे, इसी दौरान दो बाइक सवार एक बोरे में कुछ ले जाते दिखाई दिए.
- आशंका होने पर रविन्द्र कुमार ने दोनों बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया.
- इस पर दोनों बाइक सवार बाइक छोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.
- जब पुलिस ने बोरा खोलकर देखा तो उसमें उसमें 7 ज़िंदा कछूओ थे, जिनकी तस्करी की जा रही थी.
- पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये कछुए वो बक्कल गांव के निवासी हरिया से खरीदकर लाए हैं.
- इस पर पुलिस ने हरिया के घर दंबिश दी लेकिन पुलिस को देखकर हरिया फरार हो गया.
- हरिया के घर की तलाशी में पुलिस ने 4 कछुए और बरामद किए हैं.
- आरोपियों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन और भारतीय वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.