रामपुर:लखीमपुर खीरी में हुए बवाल में आठ लोगों की जान चली गई तो कई लोग घायल हो गए. दो घायलों का उपचार रामपुर की सीमा से सटे उत्तराखंड में एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं, एक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है. रामपुर के किसानों में लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर काफी आक्रोश है. किसान रामपुर की अलग-अलग तहसीलों से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए हैं.
लखीमपुर खीरी हिंसा में घायल हुए दो किसान रामपुर की तहसील बिलासपुर निवासी हैं. गुरजीत सिंह की टांग टूट गई है और चोटें आईं हैं. वहीं, तेजेंदर सिंह को रुद्रपुर के अस्पताल से दिल्ली मेदांता रेफर किया गया है. तेजेंदर सिंह किसान तराई संगठन के राष्टीय अध्यक्ष हैं. घायल और चश्मदीद गुरजीत सिंह ने बताया कि हम लोग लखीमपुर गए थे. वहां पर एक कार्यक्रम था. मुख्यमंत्री डिप्टी सीएम केशव मौर्य आ रहे थे. उन्होंने कहा कि वहां का सांसद बहुत बिगड़ा हुआ है. उसने पहले भी बयान दिया था कि मैं 2 मिनट में किसानों को समेट दूंगा. उसने आज वही किया. हम लोग जा रहे थे और हमने हेलीपैड पर पूरा कब्जा जमा लिया था. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं का काफिला हमें रौंदता हुआ चला गया. काफिला मंत्री के बेटे का था. इसमें कई किसान घायल हुए हैं.