रामपुर: थाना टांडा के त्रिवेणी शुगर मिल में टैंक की सफाई करते हुए दो कर्मचारियों की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने अन्य लोगों के साथ शुगर मिल के गेट पर पथराव किया. पुलिस ने उन लोगों को रोका तो नोकझोंक भी हुई.
टैंक की सफाई करते दो की मौत, परिजनों ने मिल पर किया पथराव
रामपुर में त्रिवेणी शुगर मिल में टैंक की सफाई करने के दौरान 2 लोगों की मौत हो गयी. इस हादसे के बाद परिजनों ने मिल में पथराव कियाय उधर मृतक की मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके बेटे को धकेला गया है.
इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
वहीं, मृतक रविंद्र की मां ने कहा कि उसके बेटे को रिंकू ने धकेला है. उसआरोप लगाया कि अब उसकी लाश भी नहीं दिया जा रहा है. वहीं, त्रिवेणी शुगर मिल के एचआर हेड जितेंद्र सिंह (HR Head Jitendra Singh) ने बताया यह लोग ईटीपी का काम कर रहे थे. सफाई करते वक्त उन्हें मैसेज मिला के दो लड़के बेहोश हो गए हैं. उनको सीधे मुरादाबाद साई हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप