उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टैंक की सफाई करते दो की मौत, परिजनों ने मिल पर किया पथराव

रामपुर में त्रिवेणी शुगर मिल में टैंक की सफाई करने के दौरान 2 लोगों की मौत हो गयी. इस हादसे के बाद परिजनों ने मिल में पथराव कियाय उधर मृतक की मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके बेटे को धकेला गया है.

etv bharat
पुलिस से नोकझोंक

By

Published : Jun 8, 2022, 8:09 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 8:24 PM IST

रामपुर: थाना टांडा के त्रिवेणी शुगर मिल में टैंक की सफाई करते हुए दो कर्मचारियों की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने अन्य लोगों के साथ शुगर मिल के गेट पर पथराव किया. पुलिस ने उन लोगों को रोका तो नोकझोंक भी हुई.

टैंक की सफाई करते दो की मौत
जनपद रामपुर कोतवाली टांडा क्षेत्र में त्रिवेणी शुगर मिल है. त्रिवेणी शुगर मिल में शीशराम और रविंद्र फैक्ट्री के कर्मचारी थे, जो पिछले कई साल से काम कर रहे थे. रविन्द्र चकदुल्ली का रहने वाला है तो वहीं, शीशराम उत्तराखंड के काशीपुर का रहने वाला है. बुधवार की सुबह लगभग 10:00 बजे यह दोनों टैंक की सफाई करने उतरे थे कि उसमें दोनों की हालत बिगड़ गई. उन्हें मुरादाबाद के साई हॉस्पिटल (Sai Hospital in Moradabad) ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. दोनों की मौत पर परिजनों ने त्रिवेणी शुगर मिल में हंगामा किया.

इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
वहीं, मृतक रविंद्र की मां ने कहा कि उसके बेटे को रिंकू ने धकेला है. उसआरोप लगाया कि अब उसकी लाश भी नहीं दिया जा रहा है. वहीं, त्रिवेणी शुगर मिल के एचआर हेड जितेंद्र सिंह (HR Head Jitendra Singh) ने बताया यह लोग ईटीपी का काम कर रहे थे. सफाई करते वक्त उन्हें मैसेज मिला के दो लड़के बेहोश हो गए हैं. उनको सीधे मुरादाबाद साई हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 8, 2022, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details