रामपुर:जिले के थाना भोट क्षेत्र में स्थित एक नदी में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक युवक घायल हो गया. बताया जा रहा है कि भोट क्षेत्र के पीला खार नदी के पुल के किनारे मिट्टी पड़ी थी. इसके चलते बाइक मिट्टी पर चढ़ी और बाइक सवार लोग पीला खार नदी में जा गिरे. आसपास के लोगों ने हादसे को देखते ही पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
रामपुर: नदी में गिरने से दो की मौत, एक घायल - पीला खार नदी
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक नदी में गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रामपुर के थाना पटवाई के बिसरी गांव निवासी कमल, राजकुमार और उसका 6 साल का बेटा कृष्णा तीनों बाइक से तहसील बिलासपुर गए थे. वहीं बीती रात बिलासपुर से वापस अपने घर पटवाई जा रहे थे, तभी थाना भोट के पास पीला खार नदी के पास पड़ी मिट्टी के ढेर पर उनकी बाइक चढ़ गई, जिसके चलते हादसा हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं काफी मशक्कत के बाद इन तीनों को नदी से बाहर निकाला गया, जिसमें राजकुमार और उसका बेटा कृष्णा की मौत हो गई. हादसे में राजकुमार का भाई कमल घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जिला अस्पताल के डॉक्टर सिराज का कहना है कि 3 लोग यहां आए थे, जिनमें दो की मौत हो गई थी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल था, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.