रामपुर:जनपद के गंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 416 गिट्टा चाइनीच मांझा बरामद हुआ है. आपको बता दें कि, कुछ दिनों पहले जिले में चाइनीज मांझे के कारण एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई थी. जिसके बाद रामपुर पुलिस जनपद में चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस के मुताबिक चाइनीज मांझा प्रतिबंधित है, यदि कोई इसकी बिक्री करते हुए पाया जायेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
चाइनीज मांझे के साथ दो गिरफ्तार चाइनीज मांझे के कारण एक युवक की हुई थी मौत
दो दिन पहले जिले के दोहमेला रोड पर घेर कलन्दर खान मोहल्ले के रहने वाले जाने आलम की चाइनीज मांझे में करंट उतरने से मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि जाने आलम बांस मंडी रोड से गुजर रहा था, इस दौरान वह रास्ते में बिजली के तार से नीचे लटक रही चाइनीज मांझे की डोर की चपेट में आ गया. इसके बाद करंट लगने से उसकी मौत हो गई. जिसके बाद गंज थाने की पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
रामपुर पुलिस प्रतिबंधित मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत गंज थाने की पुलिस ने मोहल्ला खेर कटे बाज खान में एक दुकान पर छापा मारा. जहां से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इस दुकान से 416 गिट्टा चरखी बरामद हुआ है. ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-संसार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक