रामपुर: रामपुर में दो नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. दोनों मरीज रामपुर के बाहर काम करते थे. दोनों ने रामपुर पहुंचने पर प्रशासन को सूचित किया, जिसके बाद उनके सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे. इसमें दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही अब जिले में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 7 हो गई है.
रामपुर में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले - कोविड-19
रामपुर में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. दोनों मरीज दूसरे राज्यों में काम करते थे. दोनों ने जिला प्रशासन को सूचित किया, जिसके बाद दोनों की सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई.
जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जो 54 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं, उनमें से दो पुराने पॉजिटिव केस थे. उनकी रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई हैं. वहीं रामपुर दो और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वह दोनों जनपद में बाहर से आए थे, प्रशासन ने उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे. दोनों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 7 है.
कम से कम करें मूवमेंट
जिलाधिकारी ने कहा यह हम सबके लिए सबक है. हम सभी को मिलकर जागरूक होना होगा, जो लोग बाहर से आए हैं. उन पर कड़ी नजर रखनी होगी. सभी से अपील है कि प्रशासन का सहयोग करिए, बिना जरूरत बाहर ना निकलें.