रामपुर:24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को हुई हत्या की घटना के दो मुख्य हत्यारोपियों को गोली मारी दी. कोतवाली टांडा में कल हारून प्रधान पर कई लोगों ने हमला किया था. इस हमले में हारून प्रधान के भतीजे की मौत हो गई थी. हारुन प्रधान घायल हो गए थे. इस घटना से गांव में सनसनी थी. लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश था लेकिन बुलडोजर बाबा के राज में अब अपराधी अपराध कर ज्यादा देर तक खुले में नही घूम सकेंगे. अब अपराधी किसी भी तरह की अपराध की कोई घटना को अंजाम नहीं देने से पहले 100 बार सोचेगा.
रामपुर पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर हत्या के आरोपियों पर दो बड़ी कार्रवाई की. पहले मुख्य हत्या आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाकर उनको जमीनदोज कर दिया. उसके बाद हत्या के मुख्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. भागने पर पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने दोनों अपरोपियों को गोली मार दी. घायल दोनों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई से जहां आम जनता का पुलिस पर भरोसा बढ़ा है तो वहीं अपराधियों के दिल में भी पुलिस का खौफ बढ़ा है.
इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
जनपद रामपुर कोतवाली टांडा क्षेत्र (Rampur Kotwali Tanda Area) के लालपुर कला गांव (Lalpur Kala Village) में कल सुबह 10:00 बजे प्रधान हारून पर कई लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसमें हारून प्रधान का भतीजा वसीम की मौत हो गई थी. हारुन प्रधान घायल हो गए थे जिनको गंभीर चोटें आयी थीं. इसको देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया था. वहीं. इस मामले में पुलिस ने पांच नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस घटना के बाद कुछ घंटे बाद रामपुर पुलिस ने मुख्य आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवा कर उन्हें तोड़ दिया था. उसके कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मुठभेड़ के बाद उन्हें गोली मारी. हत्या के आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश कर रहे थे.