उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, दो पूर्व जिला अध्यक्षों ने समर्थकों के साथ दिया इस्तीफा - सरदार बलजीत सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

रामपुर में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) कांग्रेस के दो पूर्व जिला अध्यक्षों ने अपने समर्थकों के साथ इस्तीफा दे दिया है.

कांग्रेस को झटका
कांग्रेस को झटका

By

Published : Sep 25, 2021, 10:35 PM IST

रामपुरःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले जिले में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दो पूर्व जिला अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष और रामपुर प्रभारी पर शोषण करने और अनदेखी करने लगाते हुए कांग्रेस पार्टी से सामूहिक इस्तीफा दिया है. बरहाल इन लोगों को पार्टी हाईकमान मनाएगी या नहीं, यह देखना होगा.

सिविल लाइन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह बिट्टू और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे सरदार दिलबाग सिंह सहित कई पार्टी के पदाधिकारियों ने सामूहिक प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पार्टी की अनदेखी करने को लेकर सभी ने अपने अपने पदों से एक साथ इस्तीफा दिया. पूर्व जिलाध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह बिट्टू ने कहा 4 पीढ़ियों से कांग्रेस पार्टी में शामिल है, अब उनकी अनदेखी की जा रही है. इसी वजह से सब लोगों ने मिलकर यह सामूहिक इस्तीफा दिया है.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर के सदर विधानसभा की ग्राउंड रिपोर्ट, सीएम योगी पर लोगों का भरोसा ज्यादा


सरदार बलजीत सिंह बिट्टू ने कहा मैं आज का नही हूं, कांग्रेस पार्टी में मैं चौथी पीढ़ी का हूं. मेरे दादा कांग्रेस में रहे और मेरे परदादा कांग्रेस में रहे तीन बार विधायक रहे हैं और यूपी में मंत्री रहे हैं. बलजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और रामपुर प्रभारी ने कांग्रेस का बुरा हाल कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं प्रियंका गांधी या राहुल गांधी को ब्लेम नहीं कर रहा हूं, उनसे मेरे पारिवारिक रिश्ते है. लेकिन हमारा पूरी तरह उत्पीड़न किया गया है और कुछ लोगों ने पार्टी को हाईजैक कर लिया है. रामपुर में नए नए कार्यकर्ताओं को सामने लाया जा रहा है और पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है. इसलिए हम इस पार्टी को छोड़ रहे हैं. बलजीत सिंह ने कहा मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं. अभी यह कुछ लोग हैं जो पदाधिकारी हमारे साथ हैं, सभी लोग अपने अपने पद से इस्तीफा दे रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details