रामपुर: जनपद में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. वहीं गुरुवार को यहां दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. इनमें एक युवक और एक महिला शामिल हैं. डीएम ने दोनों कोरोना संक्रमितों की मौत की पुष्टि की. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोना से बचने के लिए जारी नियमों को पालन करने की अपील की.
रामपुर में दो कोरोना संक्रमितों की मौत
यूपी के रामपुर में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. डीएम का कहना है कि छोटी-छोटी सावधानियां हमें इस जानलेवा संक्रमण से बचा सकती हैं.
डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने बताया कि गुरुवार को जनपद में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. इनमें से एक युवक और एक महिला है. डीएम के मुताबिक युवक की उम्र ज्यादा नहीं थी, लेकिन वह डायबिटीज का मरीज था. युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
वहीं महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. उसके बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव पाई गई. गुरुवार को इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. डीएम ने जनपदवासियों से कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी सावधानियां हमें इस जानलेवा संक्रमण से बचा सकती हैं.