रामपुरः जनपद रामपुर में कल देर रात लगभग 1:30 बजे एक मालगाड़ी दिल्ली से रुद्रपुर जा रही थी. अचानक पटरी से उसके दो डिब्बे उतर गए. इससे अफ़रा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत का काम शुरू कराया. हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. कुछ देर के लिए रेलवे लाइनों पर दिल्ली से लखनऊ अप एंड डाउन का आवागमन बाधित रहा. बचाव कार्य जारी है. जल्द ही रूट पर रेलवे संचालन बहाल हो जाएगा.
इस बारे में डीआरएम आरके सिंह ने बताया कि यहां पर दो डिब्बे उतरे हैं. मालगाड़ी रुद्रपुर जा ही थी. दो डिब्बे पटरी से उतरे हैं. यह पूछे जाने पर की क्या कोई रूट भी प्रभावित हुआ है इस पर डीआरएम ने बताया हां मेन रूट जो दिल्ली से लखनऊ तक का है, वह प्रभावित हुआ है. अप एंड डाउन दोनों लाइनें बंद हैं. यह पूछे जाने पर की यह लगभग कितनी देर में ठीक हो जाएगा इस पर डीआरएम ने बताया कि बहुत जल्दी ठीक हो जाएगा.