उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरी, दिल्ली-लखनऊ रूट बाधित - रामपुर में मालगाड़ी पटरी से उतरी

रामपुर में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इससे दिल्ली-लखनऊ रूट बाधित हो गया. हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. मौके पर रेलवे की टीम बचाव कार्य में लगी है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 8:43 AM IST

Updated : Dec 4, 2023, 8:53 AM IST

रामपुर में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए.

रामपुरः जनपद रामपुर में कल देर रात लगभग 1:30 बजे एक मालगाड़ी दिल्ली से रुद्रपुर जा रही थी. अचानक पटरी से उसके दो डिब्बे उतर गए. इससे अफ़रा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत का काम शुरू कराया. हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. कुछ देर के लिए रेलवे लाइनों पर दिल्ली से लखनऊ अप एंड डाउन का आवागमन बाधित रहा. बचाव कार्य जारी है. जल्द ही रूट पर रेलवे संचालन बहाल हो जाएगा.

रामपुर में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे.
जनपद रामपुर जंक्शन से कुछ ही दूरी पर देर रात लगभग 1:30 बजे एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इसको लेकर हड़कंप मच गया. जैसे ही इसकी सूचना रेलवे के आला अधिकारियों तक पहुंची तो तुरंत ही सभी लोग घटनास्थल पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए. इस घटना में किसी भी तरह की कोई भी जनहानि नहीं हुई है. रेलवे की ओर से ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे. उन्हें पटरी पर लाने की कवायद की जा रही है.
रेलवे की टीम मौके पर जुटी.
रामपुर में पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे.

इस बारे में डीआरएम आरके सिंह ने बताया कि यहां पर दो डिब्बे उतरे हैं. मालगाड़ी रुद्रपुर जा ही थी. दो डिब्बे पटरी से उतरे हैं. यह पूछे जाने पर की क्या कोई रूट भी प्रभावित हुआ है इस पर डीआरएम ने बताया हां मेन रूट जो दिल्ली से लखनऊ तक का है, वह प्रभावित हुआ है. अप एंड डाउन दोनों लाइनें बंद हैं. यह पूछे जाने पर की यह लगभग कितनी देर में ठीक हो जाएगा इस पर डीआरएम ने बताया कि बहुत जल्दी ठीक हो जाएगा.

Last Updated : Dec 4, 2023, 8:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details