रामपुर:अजीम नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम की गो तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो गो तस्कर गोली से घायल हो गए. मुठभेड़ में एक एसओजी के सिपाही को भी मामूसी चोटें आई हैं.
जानकारी देते एसपी शगुन गौतम. दरअसल, अजीम नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस को गोकशी की सूचना मिली थी. सूचना पाकर अजीम नगर थाने की पुलिस और एसओजी टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी फायर किया गया. इसमें दो गो तस्करों के पैर में गोली लग गई. वहीं उनके दो साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. मुठभेड़ के दौरान एसओजी के एक सिपाही को भी मामूली चोटें आई हैं.
दोनों गो तस्करों के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले
पुलिस ने दोनों घायल तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. मौके से पुलिस ने गोकशी के लिए लाए गए दो जिंदा बैल और गोकशी के औजार भी बरामद किए हैं. इलाके में पुलिस कॉम्बिंग कर फरार दोनों गो तस्करों की तलाश कर रही है. मुठभेड़ में घायल दोनों तस्करों का नाम भूरा और वसीर है. इनमें से पहले के खिलाफ छह तो दूसरे बदमाश के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं.
करीब 11:30 बजे सूचना मिली थी कि अजीम नगर थाना क्षेत्र में कहीं गोकशी की तैयारी चल रही है. सूचना पर अजीम नगर पुलिस और एसओजी टीम मौके पर पहुंची तो वहां चार तस्कर थे. पुलिस को देखकर उन्होंने पुलिस पर फायर किया, जिसमें हमारे एक सिपाही को गोली लगी है. पुलिस ने जब जवाबी फायरिंग की तो उनमें से दो के पांव में गोली लगी और दो वहां से भाग गए.
-शगुन गौतम, पुलिस अधीक्षक