रामपुरःजिले में रविवार रात नेशनल हाईवे के पसियापुर बाईपास पर दो कारें भिड़ गईं. कारों की आमने-सामने भिड़ंत में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा. इसमें कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. इस एक्सीडेंट से हाईवे पर दोनों तरफ से गाड़ियों का जाम लग गया था. पुलिस ने हाईवे पर एक्सीडेंट की जगह को क्लियर कराया. एक्सीडेंट वाली गाड़ियों को साइड में कराया और रास्ता क्लियर किया.
दो कारों की भिड़ंत, 5 लोग घायल - rampur accident
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में रविवार रात नेशनल हाईवे के पसियापुर बाईपास पर दो कारें भिड़ गईं. हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी जिला अस्पताल में भर्ती हैं.
रात 11 बजे हादसा
यह हादसा रविवार रात करीब 11 बजे हुआ. रामपुर के कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर पसियापुर बाईपास पर अचानक दो कारें भिड़ गईं. पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें एक 10 से 12 साल का बच्चा भी है.
ये बोले डॉक्टर
जिला अस्पताल के डॉ. दशरथ ने बताया कि पसियापुर जो पंजाब नगर के पास में है, यहां पर दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हुई. इसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी का उपचार चल रहा है. 2 लोगों की हालत गंभीर है.