रामपुर. लालपुर हत्याकांड के दो आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पैर में गोली मार दी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल भेजा. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. लालपुर हत्याकांड में पुलिस अभी तक चार आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर चुकी है. दो आरोपी पहले मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए थे और दो आरोपी सोमवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए. लालपुर हत्याकांड का अभी मुख्य आरोपी दानिश पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा है.
कोतवाली टांडा क्षेत्र के लालपुर कला गांव में हारून प्रधान पर कुछ लोगों ने चुनावी रंजिश के दौरान हमला किया था. इस हमले में हारून प्रधान के भतीजे वसीम की मौत हो गई थी. वहीं, हारुन प्रधान घायल हो गया था. इस मामले में सोमवार को पुलिस ने 2 बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी पुलिस ने लालपुर हत्याकांड के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. आज जिन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई वह नाजिम और रियाज हैं. लालपुर कांड में यह दोनों भी शामिल थे.
पढ़ेंः पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लूटपाट करने वाले गैंग का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार