उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: डबल मर्डर केस का खुलासा, आरोपी पति पत्नी गिरफ्तार - accused arrested in rampur double murder case

उत्तर प्रदेश के रामपुर में डेढ़ महीने पहले हुए डबल मर्डर केस का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के भाई ने थाने में अपने भाई की हत्या की तहरीर दी थी.

etv bharat
मीडिया से बातचीत करते एएसपी

By

Published : Dec 20, 2019, 2:24 AM IST

रामपुर: जिले में डेढ़ महीने पहले हुई डबल मर्डर केस में पुलिस ने कई टीमें लगा रखी थीं. बरहाल गुरुवार को डबल मर्डर केस का खुलासा करते हुए एएसपी ने हत्या के मुख्य आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.

जानकारी देते एएसपी.

मृतक के भाई ने पुलिस थाने में दी थी तहरीर
रामपुर कोतवाली सिविल लाइंस के ज्वाला नगर रजा टेक्सटाइल में 9 नवंबर को प्रेम कुमार तिवारी ने सिविल लाइन थाने में तहरीर दी कि कुछ अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर उनके भाई आनंद कुमार की हत्या कर दी. साथ ही उनके भतीजे शुभम को जान से मारने की नियत से घायल कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.

एएसपी ने कहा
9 नवंबर की रात को एक डबल मर्डर हुआ था. रजा टेक्सटाइल की कॉलोनी निवासी मृतक के भाई ने अभियोग पंजीकृत कराया था. घटनास्थल के निरीक्षण से भाई प्रेम तिवारी पर ही संदेह की सुई आकर रुक जाती थी. सर्विलांस और मोबाइल से इस घटना का सुराग नहीं लगा, फिर लगा कि घर के अंदर का ही किसी ने घटना को अंजाम दिया है. मृतक के बेटे के मंद बुद्धि होने के कारण घर के एक कमरे में कुंडी लगाकर रखा जाता था. आरोपी ने सुबह में कमरे का ताला खुलवाया और अंदर जाकर मर्डर कर दिया.

इसे भी पढ़ें:- रामपुर: मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को मिली फांसी की सजा, लोगों में खुशी की लहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details